इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Pathaan Box Office): सिद्धार्थ आनंद निर्देशित रिपब्लिक डे से एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म का डंका हर ओर बज रहा है। चाहे बॉक्स ऑफिस हो या सोशल मीडिया या रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ, ट्विटर पर ट्रेंड करना हो। बता दें, पठान रिलीज होने के अपने पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दो दिन में ही बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, इसके साथ ही रिलीज होने के तीसरे दिन 10 पुराने रिकॉर्ड फिल्मों के ध्वस्त कर वर्ल्डवाइड मे 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है ।

बता दें, लगभग 5,500 स्क्रीनों पर भारत में पठान और विदेशों में 100 से अधिक देशों मे 2,500 स्क्रीनों पर रिलीज की गई थी। विदेशों में 2,500 स्क्रीनों में से, फिल्म नॉर्थ अमेरिका में 694 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी। जिसमें से फिल्म ने शुरुआती दिनों में 1.86 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो कि भारतीय रुपये में 15 करोड़ से ज्यादा है।  पठान को रिलीज किए हुए 5 दिन हो गए है लेकिन, फिर भी सिनेमा हॉल के बाहर फिल्म देखने वालों की लाइन लगी हुई है। क्या मॉर्निंग शो और क्या इवनिंग, हर शो  हाउसफुल चल रहा है।

Also Read: जनता के लिए कल से 26 मार्च तक 10 से 4 खुला रहेगा अमृत उद्यान