India News (इंडिया न्यूज़), Nagarjuna Meets Telangana Chief Minister Revanth Reddy: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) की काफी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में नागार्जुन ने शनिवार, 30 दिसम्बर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) से मुलाकात की। दोनों की ये खास मुलाकात मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के घर पर हुई। नागार्जुन के साथ उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी भी मौजूद थी। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
नागार्जुन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से की मुलाकात
आपको बता दें कि शनिवार, 30 दिसम्बर को एक्टर नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आवास पर मुलाकात की। इस खास मुलाकात के दौरान नागार्जुन और उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
इस दौरान एक्टर नागार्जुन ने काले रंग की शर्ट और बेज रंग की पैंट पहनी थी, जबकि उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी नीले रंग की खूबसूरत सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
नागार्जुन का वर्कफ्रंट
नागार्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘ना सामी रंगा’ में नजर आने वाले हैं। ये एक्टर की 99वीं फिल्म होगी। ‘ना सामी रंगा’ 2024 में संक्रांति पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक एक्शन फिल्म है और इसे विजय बिन्नी ने डायरेक्ट किया है। अभी तक इस फिल्म की अन्य स्टार कास्ट की घोषणा नहीं की गई है।
Read Also:
- Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण बनीं हुंडई की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, कंपनी ने शेयर किया पोस्ट । Deepika Padukone: Deepika Padukone becomes Hyundai’s Global Brand Ambassador, the company shared the post (indianews.in)
- Ananya Panday: सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को दिखाना अनन्या पांडे को नहीं हैं पसंद, किए ये खुलासे । Ananya Panday: Ananya Pandey does not like to show her relationship on social media, made these revelations (indianews.in)
- Dhoom 4: ‘धूम 4’ का हिस्सा नहीं होंगे शाहरुख खान, फ्रेंचाइजी फिल्म पर काम जारी । Dhoom 4: Shah Rukh Khan will not be a part of ‘Dhoom 4’, work on franchise film continues (indianews.in)