India News (इंडिया न्यूज़), Nana Patekar Entry in Gadar 2, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Suuny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, तब से इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्म को लेकर कई अपडेट सामने आ चुके हैं। अब इसी ‘गदर 2’ को लेकर एक और नई खबर सामने आई है। बताया गया कि ‘गदर 2’ में अब बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) की एंट्री हो गई है।
फिल्म का हिस्सा बने नाना पाटेकर
आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज के कुछ महीने पहले एक नए स्टार की एंट्री हुई है। जी हां, एक्टर नाना पाटेकर फिल्म ‘गदर 2’ हिस्सा बनने वाले हैं। एक ट्वीट कर बताया गया कि नाना पाटेकर एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म ‘गदर 2’ में आवाज देने वाले है।
इस फिल्म में नाना पाटेकर के वाइस ओवर की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी खुश दिखाई दे रहें हैं। बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में ओमपुरी ने अपनी आवाज दी थी। अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है।