India News ( इंडिया न्यूज़ ), Nana Patekar, दिल्ली: शुक्रवार से शुरू हो रहे केरल के 28वें इंटरनेशनल फिल्म फेसटिवल में 81 देशों की कुल 175 फिल्में शामिल होंगी। आठ दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 12,000 से ज्यादा रिप्रैजेंटेटीव और सैकड़ों फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसका उद्घाटन सूडानी फिल्म मेकर मोहम्मद कोर्डोफनी की डायरोक्टीड फिल्म प्रीमियर गुडबाय जूलिया के साथ किया जाएगा।

प्रोग्राम के होस्ट केरल चलचित्र अकादमी ने यहां कहा कि जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर शाम को यहां निशागांधी सभागार में आयोजित उद्घाटन फेस्टिवल में मेन गेस्ट होंगे। दुनिया भर की फिल्में राजधानी शहर के 15 थिएटरों में अलग अलग कैटेगरी के तहत दिखाई जाएंगी, जिनमें “अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता”, “इंडियन सिनेमा नाउ’, “मलयालम सिनेमा टुडे” आदि शामिल हैं। समारोह का समापन 15 दिसंबर को होगा।Nana Patekar

नाना पाटेकर का वर्कफ्रंट

नाना पाटेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द वैक्सीन वॉर’ में दिखाई दिए थे। यह फिल्म लॉकडाउन के समय दुनियाभर में कोविड-16 के लिए बनाई गई वैक्सीन में भारत के योगदान को दर्शाती है। फिल्म में नाना पाटेकर, राइमा सेन, पल्लवी जोशी, गिरिजा ओक गोडबोले, सप्तमी गौड़ा सहित कई कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

 

ये भी पढ़े-