मनोरंजन

Nana Patekar: केरल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे नाना पाटेकर, चीफ गेस्ट बने आएंगे नजर

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Nana Patekar, दिल्ली: शुक्रवार से शुरू हो रहे केरल के 28वें इंटरनेशनल फिल्म फेसटिवल में 81 देशों की कुल 175 फिल्में शामिल होंगी। आठ दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 12,000 से ज्यादा रिप्रैजेंटेटीव और सैकड़ों फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसका उद्घाटन सूडानी फिल्म मेकर मोहम्मद कोर्डोफनी की डायरोक्टीड फिल्म प्रीमियर गुडबाय जूलिया के साथ किया जाएगा।

प्रोग्राम के होस्ट केरल चलचित्र अकादमी ने यहां कहा कि जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर शाम को यहां निशागांधी सभागार में आयोजित उद्घाटन फेस्टिवल में मेन गेस्ट होंगे। दुनिया भर की फिल्में राजधानी शहर के 15 थिएटरों में अलग अलग कैटेगरी के तहत दिखाई जाएंगी, जिनमें “अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता”, “इंडियन सिनेमा नाउ’, “मलयालम सिनेमा टुडे” आदि शामिल हैं। समारोह का समापन 15 दिसंबर को होगा।Nana Patekar

नाना पाटेकर का वर्कफ्रंट

नाना पाटेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द वैक्सीन वॉर’ में दिखाई दिए थे। यह फिल्म लॉकडाउन के समय दुनियाभर में कोविड-16 के लिए बनाई गई वैक्सीन में भारत के योगदान को दर्शाती है। फिल्म में नाना पाटेकर, राइमा सेन, पल्लवी जोशी, गिरिजा ओक गोडबोले, सप्तमी गौड़ा सहित कई कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

 

ये भी पढ़े-

Babli

बबली रौतेला मनोरंजन,स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल विषय लेखन के क्षेत्र में एक पेशेवर हैं, जिनके पास एक साल से ज्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें फिल्मों, टीवी शो, संगीत और सेलिब्रिटी समाचारों से संबंधित आकर्षक और लुभावना विषय-वस्तु बनाने के लिए एक जाना-माना व्यक्ति बनाती है। बबली का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा विषय-वस्तु देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करती है बल्कि लक्षित दर्शकों के साथ भी जुड़ती है। कहानी कहने के लिए बबली का जुनून और मनोरंजन और स्वास्थ्य की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाली विषय-वस्तु देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखती है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

42 minutes ago