मनोरंजन

Nana Patekar On Naseeruddin Shah: अभिनेता नसीरुद्दीन के बयान पर नाना पाटेकर ने पूछा सवाल कहा- उनके लिए राष्ट्रवाद का मतलब क्या है?

India News (इंडिया न्यूज़), Nana Patekar On Naseeruddin Shah: बॉलीवुड के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) इस समय ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘गदर 2’ पर अपने बयान को लेकर चर्चाओं में चल रहे हैं। नसीरुद्दीन ने कहा था कि, इन फिल्मों को बड़े पैमाने पर लोकप्रिय होते देखना परेशान कर देने वाला है। जिसके इस बात पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार किया कि, अनुभवी अभिनेता को शायद सिर्फ आतंकवादियों का समर्थन करना पसंद है। यह मामले को लेकर विवेक की आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar)से जब सवाल किया गया, तो जानिए क्या कहा पाटेकर ने….

नसीरुद्दीन के बायन पर नाना ने किया पलटवार

नसीरुद्दीन की टिप्पणी पर पाटेकर ने कहा कि, ‘क्या आपने नसीर से पूछा कि, उनके लिए राष्ट्रवाद का मतलब क्या है? मेरे अनुसार तो, राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाना राष्ट्रवाद है और ये कोई बुरी बात नहीं है।’

नाना पाटेकर ने कहा-राष्ट्रवाद के नाम पैसा नहीं कमाना चाहिए

आगे उन्होंने कहा, ‘गदर 2 जिस तरह की फिल्म है, उसमे उसी तरह का कंटेंट शामिल होगा और मैंने ‘द केरला स्टोरी’ नहीं देखी है। इसलिए मैं उसपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हुं। “इसके बाद पाटेकर आगे कहते हैं कि, लोगों के लिए राष्ट्रवाद के नाम पर पैसा कमाना सही नही है। बल्कि सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाते समय उन्हें तथ्यों के प्रति हमेशा सच्चा रहना चाहिए।

वैक्सीन के निर्माता के रोल में नाना पाटेकर

नाना पाटेकर विवेक अग्निहोत्री की आ रही फिल्म द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे। जहां पर वो कोविड ​​​​वैक्सीन के निर्माता डॉ. भार्गव की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा वह अनिल शर्मा की अगली फिल्म ‘जर्नी’ में भी साइन की है।

ये भी पढ़े- Rio Kapadia Demise: दुनिया को अलविदा कह गए एक्टर रियो कपाड़िया, ‘चक दे ​​इंडिया’  समेत कई बड़ी फिल्मों में किया है शानदार काम

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Share
Published by
Himanshu Pandey

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago