मनोरंजन

Welcome 3: वेलकम 3 में नजर नहीं आएंगे नाना पाटेकर, एक्टर ने बताई आप बीती

India News (इंडिया न्यूज़), Welcome 3दिल्लीमोस्ट पॉपुलर फिल्म वेलकम 3 का हाल ही में अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया था। इसे फैंस द्वारा भी काफी प्यार मिला हालांकि इसमें एक्टर नाना पाटेकर नजर नहीं आए। वहीं फैंस नाना पाटेकर की ऑप्शन से निराश नजर आए क्योंकि वेलकम फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में नाना पाटेकर का अहम किरदार दिखाया गया था और फैंस को भी वह बेहद पसंद था नाना पाटेकर ने फिल्म वेलकम और वेलकम बैक में उदय शेट्टी का रोल प्ले किया है। जो काफी पॉपुलर है।

वेलकम 3 का हिस्सा नहीं बनेंगे नाना पाटेकर

नाना पाटेकर से जब इस बारे में पूछा गया कि वह फिल्म की इस हिस्से में नजर नहीं आ रहे तो उन्होंने कहा, ‘उनको लगता है कि हम पुराने हो गए। इसीलिए शायद उन्होंने नहीं लिया। इनको लगता है हम अभी पुराने नहीं हुए हैं, इसीलिए इन्होंने ले लिया। सिंपल है’

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए नाना पाटेकर ने कहा, ‘इंडस्ट्री कभी किसी के लिए बंद नहीं होती है। अगर आप अच्छा वर्क करना चाहते हैं तो लोग आपको अप्रोच करेंगे। आपको ये जानना चाहिए कि आप कर सकते हैं और आप जानना चाहते हैं, और ये मेरा और आखिरी चांस ये सोचकर उतनी ही जान डालनी चाहिए उसमें। तो सभी को काम मिलता है। ये सिर्फ इस पर निर्भर करता है कि आप करना चाहते हो या नहीं’

इसके साथ ही बता दे की नाना पाटेकर की आने वाली फिल्म वैक्सिंग वांर का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है जो फैंस को काफी पसंद आया है।

इन सितारों के साथ बनी वेलकम 3

इसके साथ ही वेलकम 3 की स्टार कास्ट की बात की जाए तो उसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, परेश रावल, संजय दत्त, जॉनी लिवर, तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, मीका सिंह, राजपाल यादव, दलेर मेहंदी जैसे स्टार को देखा जाएगा।

 

ये भी पढ़े:

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

39 minutes ago