India News (इंडिया न्यूज़), Naseeruddin Shah Past, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक के बारे में बताएं तो इन दोनों वह अपनी रिलीज हुई फिल्म धक-धक को लेकर चर्चा में बनी हुई है। उनकी फिल्म को दर्शकों द्वारा पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस ने फिल्म सक्सेस के बीच नसीरुद्दीन शाह के साथ अपने रिश्ते का खुलासा बात कि है। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी से डिवोर्स और उनकी दूसरी अफेयर को लेकर रिएक्शन सामने रखा है।

इंटरव्यू में रत्ना ने किया बड़ा खुलासा

मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में रत्ना ने नसरुद्दीन शाह के डिवोर्स से लेकर उनके साथ अफेयर तक की बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘मुझे उनकी पिछली जिंदगी से कोई लेना देना नहीं था, मैं उनसे प्यार करती थी। वह काफी वक्त से अपनी एक्स वाइफ से अलग थे। इस बीच उनके और भी कई रिश्ते बने। वह भी पास्ट जैसा लग रहा था। फिर मैं आ गई, जब तक मैं आखिरी हूं, मैं ठीक हूं’

रत्ना-नसरुद्दीन की लव स्टोरी

इसके साथ ही अपने और नसीरुद्दीन शाह की लव स्टोरी पर बात करते हुए रत्ना ने बताया कि वह पहली बार एक नाटक के दौरान मिले थे। जिस किस्से को बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम साथ में एक नाटक कर रहे थे। इसका नाम ‘संभोग से संन्यास तक’ रखा गया था। हमें जल्द ही एहसास हुआ कि हम एक साथ रहना चाहते हैं। हम बेवकूफ थे, हमने बहुत ज्यादा सवाल नहीं पूछे. आज लोग बिल्कुल सही सवाल पूछते हैं। हमने कहा, ‘यह अच्छा लगता है, चलो कोशिश करते हैं और यह काम कर गया। यह पूरी तरह से टेम्पोरेरी था। इसके लिए कोई क्रेडिट नहीं ले सकता। यह बस काम कर गया’

हनीमून के बीच से लौट आए थे नसीरुद्दीन

अपने किस्सों के पिटारे को खोलते हुए रत्ना पाठक ने आगे बताया कि उनकी शादी वैसे नहीं थी, जैसे उन्होंने अब तक देखी थी क्योंकि शादी की एक हफ्ते बाद वह और नसीरुद्दीन हनीमून पर गए थे और नसीरुद्दीन बीच हनिमून से लौट आए। रत्ना ने बताया कि नसरुद्दीन ने ‘जान भी दो यारों’ की शूटिंग शुरू कर दी थी और इस दौरान वह कई दिनों तक उन्हें देख भी नहीं पाती थी। उन्हें यह भी नहीं पता चलता था कि वह जिंदा है, मर गया, या फिर किसी के साथ भाग गए हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि ‘उसे समय यह पागलपन था’

 

ये भी पढे़: