India News (इंडिया न्यूज़), Hardik Pandya Birthday: भारत के ऑलराउंडर स्टार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 30वां जन्मदिन मना रहें हैं। बता दें कि हार्दिक अपना ये जन्मदिन क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेलकर सेलिब्रेट कर रहें हैं। इस खास दिन पर हार्दिक को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। ऐसे में अब ऑलराउंडर स्टार की पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने भी विश किया है।

नताशा ने रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश

आपको बता दें कि एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने पति हार्दिक पांड्या को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों के मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ फोटोज में रोमांटिक होते भी नजर आ रहें हैं।

इस वीडियो को शेयर करने के साथ नताशा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो माय लव, यह साल तुम्हारे लिए अनंत आनंद और हंसी से भरा हो।” इस वीडियो पर दोनों के फैंस ढ़ेरों बधाईयां दे रहें हैं।

बेटे अगस्त्य से मिला ये खास तोहफा

बता दें कि हार्दिक पांड्या इस वक्त अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहें हैं, लेकिन आज जब वो उठे तो उन्हें अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) से बेहद खास तोहफा मिला।

मैच शुरू होने से पहले उन्होंने अपने गिफ्ट का खुलासा किया और बताया, “ज्यादा सेलिब्रेशन नहीं हुआ, लेकिन जब मैं सोकर आज उठा तो मेरे बेटे ने मुझे गिफ्ट में एक बोर्ड दिया। यह एक शानदार सरप्राइज था।” बता दें कि वाइफ नताशा ने इस गिफ्ट की फोटो भी शेयर की है।

हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी

हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो शुरुआत एक नाइट क्लब में हुई थी। पहली ही नजर में दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। इसके बाद हार्दिक ने अपनी दीवाली पर नताशा को इनवाइट किया था और अपनी पूरी फैमिली से भी मिलवाया था। इसके बाद इस कपल ने साल 2020 में गुपचुप शादी की। शादी के 2 साल बाद यानी साल 2023 में दोनों ने राजस्थान में पूरे रीति-रिवाजो के साथ सात फेरे लिए।

 

Read Also: मलयालम एक्ट्रेस Divya Prabha के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़, पुलिस में की शिकायत दर्ज (indianews.in)