India News (इंडिया न्यूज),Nawazuddin Siddiqui Birthday:अपनी दमदार एक्टिंग से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज 19 मई को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन उनका फिल्मी करियर जितना शानदार रहा है, उतना ही उनका नाम विवादों से भी जुड़ा रहा है। फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पहचान बनाने वाले नवाज की जिंदगी में संघर्ष और विवाद दोनों ही प्रमुख रहे हैं।
हाल ही में नवाजुद्दीन अपने से 28 साल छोटी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ में नजर आए थे। फिल्म में दोनों के बीच रोमांटिक सीन और किसिंग सीन ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। इस बड़े एज गैप को लेकर नवाज को काफी ट्रोल किया गया था। सिर्फ फिल्में ही नहीं नवाजुद्दीन का नाम उनकी निजी जिंदगी में भी कई बार विवादों में आया। पूर्व मिस इंडिया अर्थ और एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने नवाज पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि नवाज ने उन्हें झूठे रिश्ते में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया। निहारिका ने यह भी कहा था कि नवाज के कई महिलाओं से संबंध हैं।
Nawazuddin Siddiqui Birthday
नवाजुद्दीन ने अपनी किताब ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में अपनी जिंदगी के काले पन्नों को भी खोला है। उन्होंने बताया कि कैसे गरीबी के कारण उनका पहला प्यार उन्हें छोड़कर चला गया और वे इतने टूट गए कि आत्महत्या तक करने के बारे में सोचने लगे थे। उन्होंने यह भी माना कि फिल्मों में आने से पहले वे वॉचमैन का काम करते थे और कई बार बिस्किट खाकर दिन गुजारते थे।