इंडिया न्यूज़: (Nawazuddin Siddiqui Family Dispute) बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अपनी पत्नी आलिया के साथ झगड़ा जगजाहिर है। साथ ही उनकी भाइयों के साथ भी अनबन है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भाइयों के साथ मामला इतना गंभीर हो गया है कि वो जब अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पहुंचे तो भाई फैजुद्दीन ने उन्हें घर में जाने नहीं दिया। इस तरह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बीमार मां से नहीं मिल पाए।
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बीमार मां से नहीं मिल पाए
- नवाजुद्दीन के भाई ने उन्हें घर में नही दी एंट्री
- नवाजुद्दीन के भाई ने लगाए थे कईं आरोप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से नहीं मिल पाए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां की तबीयत खराब है जिसके चलते वो बीती रात उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब वर्सोवा वाले बंगले पर पहुंचे तो उनके भाई फैजुद्दीन और केयर टेकर ने उन्हें मां से मिलने नहीं दिया। उनका कहना था कि वो अभी स्वस्थ नहीं और किसी से मिलना नहीं चाहती हैं। इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से मिले बिना लौट गए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भाई ने लगाए थे कई आरोप
साथ ही बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई नवाब सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान उन पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने भाइयों का करियर बनने नहीं दिया।
नवाब सिद्दीकी ने कहा, “मेरी फिल्म बोले चूड़ियां आई थी जिसमें मैं उन्हें लेना चाहता था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बीच में ही मेरी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था और प्रोड्यूसर से पैसे मांगे थे जिसमें वह हमें दिखा सकें कि वही सबकुछ हैं। वो अपनों को कैसे छोड़ देते हैं इस बात का उदाहरण वो और आलिया हैं।” इसके अलावा भी नवाब सिद्दीकी ने अपने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई आरोप लगाए।