India News (इंडिया न्यूज़), Nawazuddin Siddiqui Aaliya Siddiqui Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। सालों पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) की पर्सनल लाइफ में काफी घमासान देखने को मिला था। यहां तक कि दोनों का रिश्ता कोर्ट तक जा पहुंचा था, जिसके बाद दोनों के अलग होने की भी खबर सामने आई। इसके अलावा आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार को लेकर कई आरोप लगाए थे। साथ ही बिग बॉस ओटीटी शो 2 में आलिया ने भी खुलासा किया था कि वो नवाज से अलग हो गई हैं। वहीं, अब आलिया ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट से साफ-साफ जाहिर हो रहा है कि आलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिर से साथ हो गए हैं।
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी का रिश्ता एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, एक्टर की एक्स वाइफ ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपनी शादी की 14वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहीं हैं। आलिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं अब 25 मार्च को आलिया ने अपनी फैमिली फोटो शेयर की और नवाजुद्दीन पर खूब प्यार लुटाती नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे साथी आपको शादी की14वीं सालगिरह की बधाई। आप ही मेरे लिए सबकुछ हैं। सिर्फ यही नहीं आने वाली सभी सालगिरह भी हम साथ में मनाएं दुआ है।”
होली पर Ram Charan ने फिल्म का किया एलान, डायरेक्टर सुकुमार संग पोस्ट किया शेयर – India News
आलिया के इस पोस्ट पर फैंस कंफ्यूज हो रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इनका को तलाक हो गया था न।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यदि आप अपने पति से प्यार करती हैं तो आप उसे परेशान क्यों कर रही हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या आप फिर से साथ आ गए हो?’
India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior News: ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के आजाद नगर में बुधवार…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भरतपुर में रविवार को जमीन विवाद में 2 पक्ष आमने-सामने…
India News (इंडिया न्यूज़), Russian Lady in Hotel: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान ग्वालियर के…
India News, (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहे सनातन…
India's 1st Beta Generation Baby Born: मिजोरम में पैदा हुआ भारत का पहला जेनरेशन बीटा…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगने…