Satish Kaushik Death: मशहूर भारतीय अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का आज बुधवार, 8 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा है। उनके निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की वहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नीना गुप्ता ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट शेयर कर सतीश कौशिक के निधन पर दुख बयां किया है।

“आज सुबह बहुत बुरी खबर के साथ उठी”

नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, “फ्रेंड्स आज सुबह-सुबह एक बहुत बुरी खबर के साथ मैं उठी हूं। इस दुनिया में एक ही आदमी था जो मुझे नैन्सी कहकर बुलाता था और मैं उसे कौशिकन कहकर बुलाती थी। बहुत पुराना साथ था हमारा। दिल्ली मैं कॉलेज के दिनों से। बहुत बुरा हुआ। उसकी छोटी बच्ची वंशिका, उसकी वाइफ शशि… उनके लिए बहुत मुश्किल समय है और अगर कुछ भी उनको चाहिए, तो मैं हमेशा उनके साथ रहूंगी और मैं हूं। भगवान उनको हिम्मत दे। खासकर वंशिका को और क्या बोलूं।”

सतीश कौशिक ने नीना को दिया था शादी का ऑफर

वीडियो पोस्ट करते हुए नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा, “गुड बाय कौशिकन”। बता दें कि यह बेहद कम लोग जानते होंगे कि नीना गुप्ता और सतीश कौशिक बहुत पुराने और अच्छे दोस्त हैं। अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में नीना गुप्ता ने खुलासा किया है कि जब वह किक्रेटर विवियन रिचर्ड के बच्चे (यानि की मसाबा गुप्ता) की मां बनने वाली थीं, उस वक्त सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था। सतीश कौशिक ने नीना से कहा था, “चिंता मत करो अगर बच्चा डार्क स्किन के साथ पैदा होता है, तो तुम सिर्फ कह देना कि ये मेरा है और फिर हम शादी कर लेंगे। किसी को शक भी नहीं होगा।”

Also Read: Satish Kaushik Death: नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक, 67 साल की उम्र में निधन