India News (इंडिया न्यूज़), Neena Gupta First Kissing Scene, मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की आने वाली फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust Stories 2) कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए नीना गुप्ता एक बार फिर लोगों को अपने अभिनय से चौंकाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक बताई जाती हैं। आज नीना गुप्ता किसी भी तरह के रोल बिंदास अंदाज में निभा लेती हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब किसिंग सीन परफॉर्म करने के बाद वो इतनी असहज हो गई थीं कि उन्होंने डेटॉल से मुंह धोना पड़ा था। इस बात का नीना गुप्ता ने खुद खुलासा किया है।
आपको बता दें कि टीवी और फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने पहले किस को लेकर खुलासा किया है। इस दिग्गज अदाकारा ने बताया कि उनका पहला किसिंग सीन का अनुभव काफी खराब था, जिस वजह से वो रात भर सो नहीं पाई थीं।
किस इंसीडेंट को याद करते हुए नीना गुप्ता ने कहा, “बहुत साल पहले मैंने दिलीप धवन के साथ किसिंग सीन किया था। वो इंडियन टेलीविजन पर पहला लिप-टू-लिप किसिंग सीन था। मैं पूरी रात सो नहीं पाई थी। ऐसा नहीं है कि वो मेरे दोस्त थे, हम साथ काम करने वाले कलाकार थे, फिजिकली और मेंटली मैं तैयार नहीं थी। मैं बहुत नर्वस थी, लेकिन फिर मैंने खुद को समझाया।”
दरअसल, ये उन दिनों की बात है, जब नीना ‘दिललगी’ नाम के शो में काम कर रही थीं। उन्होंने कहा, “उस जमाने में स्क्रीन पर फिजिकल इंटीमेसी आम बात नहीं थी और चैनल ने ऐसा किया ताकि नेशनल टेलीविजन पर पहला किस दिखाने से एपिसोड का प्रमोशन हो सके। लेकिन ये प्लान काम नहीं किया। तब पूरा परिवार साथ बैठकर टीवी देखता था, तो किसिंग सीन देख लोगों ने आपत्ति जताई। बाद में चैनल को सीन हटाना पड़ा।”
नीना ने आने कहा, “पहला किसिंग सीन करने के बाद मैंने डेटॉल से अपना मुंह धोया। मेरे लिए उस व्यक्ति के साथ किसिंग सीन करना बहुत मुश्किल था, जिसे मैं जानती ही नहीं।”
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…