India News (इंडिया न्यूज़), Neena Gupta Video: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फैंस नीना गुप्ता की फोटोज और वीडियोज को काफी पसंद भी करते है, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। अब 64 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी बोल्ड वीडियो शेयर की है। दरअसल, नीना गुप्ता ने रिवीलिंग ड्रेस पहनकर जमकर अदाएं दिखाई हैं। नीना गुप्ता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नीना गुप्ता के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहें हैं।
नीना गुप्ता ने शेयर की बोल्ड वीडियो
आपको बता दें कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीना गुप्ता ने सिर्फ व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है। इस वीडियो में वो काउच पर बैठी नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो में नीना गुप्ता ने अपना बोल्ड अंदाज दिखाया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ नीना गुप्ता ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “या तो जल भुन लो या फिर मुझे प्यार करो, मर्जी तुम्हारी।” नीना गुप्ता का बोल्ड अंदाज देखकर फैंस खुद को रोक नहीं पाए।
नीना के वीडियो पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
नीना गुप्ता के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘नीना जी बहुत प्यारी लग रही हो। मस्ती में रहने कहा।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘इसको बोलते हैं कॉन्फिडेंस।’ तीसरे फैन ने लिखा, ‘दिन-ब-दिन सुंदर होती जा रही हैं, क्या राज है?’ तो किसी फैन ने लिखा, ‘एकदम जबरदस्त।’ अन्य फैन ने लिखा, ‘कौन कहता है कि दिल बूढ़ा होता है।’ इस तरह से नीना गुप्ता के फैंस ने उनकी जमकर तारीफ कर रहें है।
नीना गुप्ता का वर्कफ्रंट
नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नीना गुप्ता फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में काम करती नजर आती हैं। अब वो अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज के शूटिंग सेट से नीना फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि नीना की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दोनों पार्ट को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। अब उनके फैंस इस वेब सीरीज के अगले पार्ट का इंतजार कर रहें हैं।
Read Also:
- Siddhant Chaturvedi: अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखना चाहते हैं सिद्धांत चतुर्वेदी, कहा- मां कहती है कि…. । Siddhant Chaturvedi: Siddhant Chaturvedi wants to keep his relationship secret, said- Mother says that… (indianews.in)
- Thalapathy Vijay: तूतीकोरिन में बाढ़ प्रभावितों की मदद करने पहुंचे थलपति विजय, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट । Thalapathy Vijay: Thalapathy Vijay, who arrived to help the flood-affected people in Tuticorin, was spotted at the airport (indianews.in)
- Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: शादी से पहले कोर्ट मैरिज करेंगे आयरा और नुपूर, इस दिन से होंगे प्री वेडिंग फंक्शन । Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: Ira and Nupur will have a court marriage before marriage, pre-wedding functions will be held from this day (indianews.in)