India News (इंडिया न्यूज), Neeru-Diljit-Jatt and Juliet 3: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इन दोनों की फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 इस महीने की 28 तारीख को रिलीज होने वाली है। ऐसे में अपने इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक वीडियो शेयर किया जो पलक झपकते ही वायरल हो गई। फैंस लगातार इस वीडियो पर अपना हंसने वाला रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।

  • नीरू-दिलजीत की वीडियो वायरल
  • इस वजह से सोशल मीडिया पर छाए स्टार
  • इस तारीख को रिलीज हो रही फिल्म

इतनी है Bigg Boss OTT 3 के लिए Anil Kapoor की फीस, Salman की फीस से 84% कम ले रहे पैसे – IndiaNews

नीरू-दिलजीत का फनी अंदाज

वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे के अंदर दिलजीत सोफे पर बैठे हुए हैं, वही नीरू नीचे फर्श पर बैठी है। जिसमें वह एक वायरस डायलॉग को बोलते नजर आ रहे हैं। नीरू हीरामंडी स्टाइल में कहती है। “एक बार देख लीजिए, 5-10 लाख दे दीजिए, दीवाने तो हम हो ही जाएंगे आप बस अपनी प्रॉपर्टी हमारे नाम कर दीजिए” वीडियो में दोनों ही फनी एक्सप्रेशंस के साथ हंसते पर मजबूर होगे। Neeru-Diljit-Jatt and Juliet 3

दिलजीत और नीरू की जोड़ी हमेशा से ही फैंस की पसंदीदा रही है। जिसको जट्ट एंड जूलियट पार्ट 1 और 2 में देखा गया था। फैंस ने दोनों फिल्में को काफी पसंद किया और अब तीसरी फिल्म से भी यही उम्मीद लगाई जा रही है।

पैपराजी से बचने की लिए अलग कार में किया सफर, इस लुक में नजर आए Ibrahim-Palak – IndiaNews

क्या है फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3

जट्ट & जूलियट 3 की बात कर तो इसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसका पहला पार्ट 2012 में रिलीज किया गया था जबकि 1 साल बाद इसका दूसरा पार्ट आया था लेकिन तीसरे पार्ट को लाने में कई साल का समय लग गया।

Modi 3.0: एक्शन मोड में मोदी सरकार, इतने बजे से मंत्री संभालेंगे अपना पदाभार-Indianews