India News (इंडिया न्यूज़), Rohanpreet Singh Missing in Neha Kakkar Birthday Party, मुंबई: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी सुरीली अवाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई हिट गाने गाकर अपनी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर नेहा काफी एक्टिव रहता हैं। अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में 6 जून को नेहा कक्कड़ ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया है। बता दें कि इस खास दिन को एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान की फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
नेहा कक्कड़ की बर्थडे पार्टी में पति रोहनप्रीत सिंह रहे गायब
आपको बता दें कि फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है। लेकिन इन फोटोज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हो गए है।
दरअसल, नेहा की इस बर्थडे पार्टी में उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) नजर नहीं आ रहें हैं। ना ही रोहन ने अपनी लेडीलव के लिए कोई बर्थडे पोस्ट लिखा। ये देखने के बाद फैंस के दिमाग में सवाल आ रहा कि आखिर रोहन कहां है। क्या उनके रिश्ते में दरार तो नहीं आ गया।
नेहा ने दोस्तों और परिवार के साथ किया बर्थडे सेलिब्रेशन
नेहा कक्कड़ 6 जून को अपने पेरेंट्स के घर (मुंबई) पर बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज शेयर कीं, लेकिन इनमें उनके पति रोहनप्रीत नहीं दिखाई दिए।
शेयर की गई इन फोटोज में नेहा ने सभी के साथ पहले चाय पार्टी की और फिर बर्थडे केक काटा। इन फोटोज में नेहा के साथ उनकी फैमिली, दोस्त, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी के साथ नजर आए।
यूजर्स ने खड़े किए कई ऐसे सवाल
नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोग कई तरह के सवाल खड़ें कर रहें हैं। इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘लेकिन रोहनप्रीत कहां है?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तस्वीरों में आपके पति कहां हैं।’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘रोहन जी का खेल खत्म।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘आपके जन्मदिन पर रोहनप्रीत नहीं दिखे। क्या इनवाइट नहीं किया था।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘दीदी भाई से लड़ाई हो गई है क्या? दिख नहीं रहे है आपके जन्मदिन पर।’