India News (इंडिया न्यूज़) , Happy Birthday Neha Kakkar , दिल्ली: पंजाबी गानों के साथ-साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने देने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आज यानी 6 जून को अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। बता दें, इतनी कम उम्र में ही बॉलीवुड में इतना कामयाब होने के पीछे नेहा कक्कड़ का महज 4 साल की उम्र से किया जाने वाला स्ट्रगल है। क्योंकि एक वक्त था जब नेहा पिता के साथ जागरण में भगवान के गाने गाया करती थी।

बता दें, नेहा अपने माता-पिता और बहन सोनू -भाई टोनी कक्कड़ के साथ किराए के एक कमरे में ऋषिकेश में रहती थीं।और घर खर्च चलाने के लिए पिता के साथ दिल्ली के आसपास गाना गाया करती थी। इस बात का खुलासा नेहा ने खुद  सिंगिंग रियलिटी शो के मंच पर किया था।

आज बंगले की है मालकिन नेहा

लेकिन आज नेहा के पास ऑडी मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और जैसी शानदार लग्जरियस गाड़ियों का कलेक्शन है। इसके साथ ही ऋषिकेश में नेहा का एक बेहद आलीशान बंगला भी है। जिसकी जानकारी नेहा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बंगले की एक फोटो शेयर कर कैप्शन में, “ऋषिकेश में यह वह बंगला है, जिसके हम मालिक हैं और उस घर की फोटो देखने के लिए राइट स्वाइप कीजिए जहां मेरा जन्म हुआ था। हम कक्कड़ इसी घर के एक कमरे में रहते थे। इसके अंदर मेरी मां ने एक टेबल रखी थी, जो इस छोटे से कमरे में हमारे किचन के रूप में इस्तेमाल होती थी।””यह कमरा हमारा अपना नहीं था। हम इसमें किराए से रहा करते थे। अब जब मैं उसी शहर में अपने बंगले को देखती हूं तो भावुक हो जाती हूं।” उन्होंने इसके साथ सेल्फमेड और नेहा कक्कड़ को हैशटैग करते हुए अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया है। वे लिखती हैं,  “बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे परिवार को, मम्मी, पापा को, माता रानी को और बेशक मेरे नेहर्ट्स (फैन्स) और सभी शुभचिंतकों को।”लिख दिया था।

 यह भी पढ़ें:  करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर रंभा ने किया शॉकिंग खुलासा