India News (इंडिया न्यूज़), Neha Marda Daughter Name and Photo, मुंबई: ‘बालिका वधू’ में गहना का किरदार निभाकर घर-घर में एक जाना-माना नाम बन चुकीं नेहा मर्दा (Neha Marda) ने अप्रैल में प्री-मेच्योर डिलीवरी के जरिए एक बेटी को जन्म दिया था। बता दें कि नेहा मर्दा ने 7 अप्रैल 2023 को एक बेटी को जन्म दिया था। उनकी बेटी दो महीने की हो गई है। एक्ट्रेस ने अपनी बच्ची का एक प्यारा फोटोशूट करवाया है। एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीर शेयर कर अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने 9 जून 2023 को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर रिवील किया है कि उनकी बेटी का नाम ‘अनाया’ है। इस फोटो में नन्ही अनाया पेट के बल लेटी हुई नजर आ रहीं है। क्यूट फ्रॉक और हेयरबैंड में अनाया बहुत ही प्यारी लग रही है। उनकी ये क्यूट फोटो और नाम फैंस का दिल जीत रहा है।
बता दें कि नेहा मर्दा एक्ट्रेस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव यूजर हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया था कि डिलीवरी के दौरान वो बहुत सीरियस कंडीशन में थीं। नेहा ने कहा था कि अप्रैल में अचानक उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नेहा ने कहा था, “डिलीवरी के टाइम बीपी फ्लक्चुएट हो रहा था, जिसकी वजह से सी-सेक्शन डिलीवरी करनी पड़ी। बीपी की वजह से डॉक्टर्स भी परेशान हो गए थे। डॉक्टर्स ने मेरी फैमिली के साथ बैठकर मेरे कॉम्प्लिकेशन को लेकर बातचीत की थी और पूछा था, ‘मां को बचाएं या फिर बच्चे को?’ इस सवाल का जवाब मेरी फैमिली के लिए मुश्किल था।”
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…