India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 New Motion Poster Release: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि आज यानी 21 जुलाई को इस फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। इस मोशन पोस्टर में सनी देओल और एक्टर उत्कर्ष शर्मा जबर्दस्त लुक में नजर आ रहें हैं।
खतरनाक अंदाज में दिखे सनी देओल
आपको बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ से नया मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस नए पोस्टर में बैकग्राउंड में गोलाबारी की आवाज सुनाई दे रही है। ये नया मोशन पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में दर्शकों को जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही छा गया है।
मोशन पोस्टर की शुरुआत में एक संदेश लिखा आता है, ‘एक पिता का प्यार किसी बंधन को नहीं मानता।’ फोटो में सनी देओल एक्टर उत्कर्ष शर्मा का हाथ पकड़कर भागते नजर आ रहें हैं। रेतीले रास्ते में पत्थर भी खूब हैं। सनी देओल के तीखे तेवर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में भी वो पड़ोसी मुल्क के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे।
सनी देओल ने शेयर किया पोस्ट
मोशन पोस्टर को आज, 21 जुलाई को एक्टर सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर को शेयर करने को साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “अपने देश और परिवार की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है तारा सिंह! इस स्वतंत्रता दिवस ‘गदर 2’ आ रही है बड़े पर्दे पर। 11 अगस्त से देखें सिनेमाघरों में।”
लोग फिल्म के ट्रेलर का रिलीज होने का कर रहे इंतजार
इस मोशन पोस्टर की लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए भी लोग कमेंट कर डिमांड कर रहें हैं। बता दें कि ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है।