India News(इंडिया न्यूज), Koffee With Karan 8 Promo, दिल्ली: कॉफ़ी विद करण सीज़न 8 अपनी सेलिब्रिटी जोड़ियों की वदह से सुर्खियों में बना हुआ हैं। इस शो के शुरुआती एपिसोड में बॉलीवुड की ‘शाही’ जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दिखाई दिए थे। जिनके बाद इस शो में ऐसी कई जोड़िया आई जिन्होंने शो में चार चांद लगा दिए। टॉक शो अब अगले मनोरंजक एपिसोड की तैयारी कर रहा है, जिसमें आकर्षक बहनों की जोड़ी काजोल और रानी मुखर्जी शामिल होंगी।
करण के शो में दिखी काजोल-रानी मुखर्जी
आज 27 नवंबर को कॉफी विद करण 8 के अगले एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है। जिसमें बॉलीवुड की करिश्माई बहनों काजोल और रानी मुखर्जी दिखाई दें रही हैं। यह प्रोमो आगामी मजेदार और असीमित मनोरंजन की एक झलक पेश करता है।
प्रोमो वीडियो के बारे में
शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में रानी मुखर्जी को करण जौहर को किसी राज की धमकी देते हुए देखा जा सकता हैं। जिसके बाद काजोल रिएक्ट करती हैं। साथ ही प्रोमो में करण दोनों बहनों से सवाल पुछते भी दिखाई दें रहे हैं। आखिर में किसी सवाल पर काजोल जवाब देने से मुकरती भी दिखाई दे रही हैं और मजाकिया अंदाज में शो से बाहर जाना के लिए कहती हैं। इसके बाद रानी को उन सभी चीजों को गिनाते हुए सुना गया जो करण ने उनके साथ की थीं, उन्होंने कहा, “तुमने मेरे हाथ से खाना छीन लिया, तुमने मुझे मारा।” जब करण ने उन्हें टोकते हुए कहा, ”मैंने तुम्हें नहीं मारा,” तो रानी ने कहा, ”इतना झूठ!” काजोल ने भी चिल्लाते हुए कहा, “दुर्व्यवहार, यह दुर्व्यवहार था!” करण भी रिएक्ट करते हुए कहते हैं , “कितना घटिया!”
बता दें की यह पहली बार नहीं है कि करण और रानी ने इस बात पर चर्चा की है कि कैसे कुछ कुछ होता है की शूटिंग के दौरान वह कितना खा रही थीं, इस बारे में उन्होंने उन्हें बुरा महसूस कराया। सितंबर, 2015 में सोनी टीवी के लिए करण जौहर के साथ एक इंटरव्यु के दौरान, रानी ने कहा था कि फिल्म मेकर ने शूटिंग के दौरान उन्हें खाने से रोक दिया था।
ये भी पढ़े-
- Rajkumar Kohli के प्रेयर मीट में Sunny Deol ने की ऐसी हरकत, होना पड़ा ट्रोल
- Javed Akhtar ने की Zoya की Gully Boy की तारीफ, The Archies को लेकर कही ये बात