India News (इंडिया न्यूज़), Thank You For Coming Song Pari Hoon Main Release: बॉलीवुड में इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming) पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शहनाज गिल, शिबानी बेदी जैसे कलाकार दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म की स्टार कास्ट मूवी को जमकर प्रमोशन करने में लगी है। अब इस फिल्म का नया गाना ‘परी हूं मैं’ (Pari Hoon Main) रिलीज कर दिया गया है।

रिलीज हुआ ‘परी हूं मैं’ गाना

आपको बता दें कि अब ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का नया गाना ‘परी हूं मैं’ रिलीज कर दिया है। ये गाना सुनीता राव के मूल ट्रैक का रीक्रिएटेड वर्जन है। इस गाने में आपको भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, करण कुंद्रा और अनिल कपूर दिखाई देने वाले हैं। इस गाने को शेयर करते हुए भूमि ने कैप्शन में लिखा, “अब आपके चमकने का समय आ गया है, अपने अंदर की परी को गले लगाओ।”

इस दिन रिलीज होगी ‘थैंक यू फॉर कमिंग’

इस गाने में भूमि पेडनेकर एक क्लब में अपनी बीती बातों को याद करते हुए डांस करते दिखाई दे रही हैं। इस गाने में फिल्म के छोटे-छोटे सीन और पिछले दो गानों की भी कुछ झलक दिखाई गई है। इस गाने को सुनिधि चौहान और Sushant Divgikar ने गाया है। ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ रिया कपूर के पति करण बूलानी के निर्देशन में बनी फिल्म है। ये मूवी 6 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी।

TIFF में फिल्म को मिली तारीफें

वहीं, रिलीज से पहले फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में किया गया था, जहां इस फिल्म ने और इसके कास्ट ने धमाल मचा दिया था। हर किसी ने ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की तारीफ की। इसके साथ ही मेकर्स ने अभी तक इसके दो ट्रैक ‘हांजी’ और ‘देसी वाइन’ पहले ही जारी कर दिए हैं। इन्हें फैंस ने काफी पसंद भी किया।

 

Read Also: Shehnaaz Gill: ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शहनाज गिल इस बात पर हुई ट्रोल, लोगों ने की बायकॉट की मांग (indianews.in)