इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Nia sharma viral video): टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से नागिन जैसे सीरियल्स में काम कर लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई है. जिससे निया ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब फैन फॉलोइंग है. लेकिन, हाल ही में निया की लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
दरअसल, निया शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में निया उल्टे होकर पैरों से ‘नमस्कार’ की मुद्रा मेंं बैलेंस करती दिख रही हैं. सिर के बल हाथों पर इतनी देर तक बैलेंस बनाना इतना आसान नहीं होता है. यही कारण है कि निया का यह इंस्टा वीडियो सभी के बीच टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है और इतने कम समय में 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
निया की वायरल बैलेंस एक्ट वीडियो यहां देखें
तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
निया का यह बैलेंस स्टाइल सोशल मीडिया पर फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है. साथ ही फैंस निया कि तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैंस के अलावा अनिता हसनंदानी ने ‘वाउ’, आशा नेगी ने ‘टू गुड यार’, शिवानी पटेल ने ‘लवली’, क्लाउडिया ने ‘दिस इज एपिक सो इंस्पायरिंग’ जैसे कमेंट्स किए हैं.
Also Read: जगन्नाथ पुरी मंदिर में चूहों के झुंड का आतंक, भगवान की मूर्तियों को पहुंचा रहे नुकसान