India News (इंडिया न्यूज़), Jonas Brothers concert , दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा अपने देवर फ्रेंकी जोनस के साथ जोनास ब्रदरस कंसर्ट में शामिल हुई थी। कंसर्ट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें से एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। जिसमें एक फैन प्रियंका जो कहती नजर आ रही है, कि उन्हें उनसे जलन होती है, क्योंकि उन्होंने उनके निक से शादी कर ली, शो से वायरल हुए इस वीडियो में वो महीला कहती हैं की मैंने सच में सोचा था कि मैं निक जोनस से शादी करूंगी लेकिन मुझे खुशी है कि आपने उनके साथ शादी की। ये सुनकर प्रियंका हस पड़ती है, और उसे जवाब देती है कि मुझे भी इस बात की खुशी है कि मैं ऐसा किया। जिसके बाद अब इस वीडियो पर कमेंट की बारिश हो रही है।
फैंस ने की कमेंट की बरसात
इवेंट की कई सारी फोटोस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोस में प्रियंका और निक जोनास के अलावा पूरा स्टेडियम भरा हुआ है। इस कंसर्ट में प्रियंका के साथ प्रति जिंता भी पहुंची हुई थी। फोटोस में कमेंट करते वक्त एक युजर ने कहा डेस्टिनी तो हमारी लड़की के लिए थी, निक हमारी रानी के लिए बने थे, जो उन्हें मिल गए। तो वहीं दूसरे यूज़र ने कहा मेरी परफेक्ट जोड़ी निक औऱ प्रियंका है। कृपया उन्हें खुश और शादीशुदा रहने दे।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी
बता दे की कुछ समय तक डेटिंग के बाद प्रियंका और निक जोनास ने 2018 में शादी की थी। पहले उन्होंने हिंदू धर्म के मुताबिक सात फेरे लिए और उसके बाद क्रिश्चियन रीति रिवाज के मुताबिक शादी की। और पिछले साल जनवरी में दोनों पेरेंट्स भी बन गए। बता दे कि प्रियंका और निक जोनास सरोगेसी से माता-पिता बने हैं।
ये भी पढ़े-
- Pooja Bhatt ने Mahesh bhatt संग लिपलॉक कॉन्ट्रोवर्सी पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी
- Nisha Rawal ने अतीत में आत्मघाती विचार और Bipolar Disorder का खुलासा किया, “समस्याओं को छिपाना सीखा”