India News ( इंडिया न्यूज़ ) Nita Ambani looks gorgeous in pant suit : जब भी अंबानी फैमिली की बात होती है, तो इस घर का शायद ही कोई सदस्य ऐसा हो जिसके बारे में लोग न जानते हों। हाल ही में, नीता अंबानी को एक और प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय थिएटर मम्मा मिया के लिए देखा गया था और इस कार्यक्रम के लिए उनका लुक फैंस का दिल जीत रहा है। बता दें शो मम्मा मिया के शुरुआती दिन नीता अंबानी को गीकी चश्मा पहने देखा गया, जिसे उन्होंने धारीदार सूट के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने सॉफ्ट मेकअप के साथ अपने लुक को शानदार बनाए रखा और अपने बालों को खुला रखा। इस खास दिन के लिए उनका बॉस लेडी लुक काफी आकर्षित था।

वायरल हुई फोटो

इस कार्यक्रम में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अब उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस भी जमकर कमैंट्स की बरसात कर रहे हैं। तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है।

शो की कहानी

मम्मा मिया लंदन के वेस्ट एंड में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। यह शो एक अकेली माँ, डोना और उसकी बेटी सोफी की कहानी है, जिसकी उस पिता की खोज की खोज जिसे वह कभी नहीं जानती थी, उसे अपने दूर के रोमांटिक अतीत के तीन पुरुषों के साथ आमने-सामने लाती है। यह दिल छू लेने वाली कहानी प्रसिद्ध स्वीडिश बैंड एबीबीए के सदाबहार हिट्स से जुड़ी है।

ये भी पढ़ें

Salman Khan ने ‘अंतिम’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, इस वजह को ठहराया जिम्मेदार

Salman Khan ने ‘अंतिम’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, इस वजह को ठहराया जिम्मेदार

Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding: रणदीप-लिन ने की मणिपुरी रीति-रिवाजों से शादी, जाने क्या है मैतई रस्म