India News (इंडिया न्यूज़), Nitin Desai Last Rites: बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्म के सेट डिजाइन कर चुके आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) ने हाल ही में कर्जत स्थित अपने स्टूडियो में आत्महत्या कर ली थी। आज यानी 4 अगस्त 2023 को एनडी स्टूडियो में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

नितिन देसाई का अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि दिवंगत नितिन देसाई इंडस्ट्री के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर थे, जिन्होंने बड़े-बड़े डायरेक्टर के साथ काम किया था। उनके निधन से इंडस्ट्री को एक बड़ी क्षति हुई है। इंडस्ट्री के लोग उनके निधन से सदमे में हैं। शुक्रवार, 4 अगस्त को मुंबई में हुए अंतिम संस्कार में नितिन के अंतिम दर्शन करने बॉलीवुड की कई नामी शख्सियत पहुंची।

अंतिम दर्शन करने पहुंचे आमिर समेत कई सितारे

आमिर खान, संजय लीला भंसाली, आशुतोष गोवारिकर और मनोज जोशी जैसे कई नामी सितारे नितिन देसाई के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। आमिर खान ने नम आंखों से नितिन को आखिरी विदाई दी और उनके रोते-बिलखते परिवार से मिले।

नितिन के परिवार से मिले आमिर

आमिर खान ने नितिन की पत्नी नैना और बच्चों को सांत्वना दी। उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। बता दें कि नितिन देसाई अपने पीछे रोती-बिलखती पत्नी नैना और दो बच्चों मानसी व सिद्धांत को छोड़ गये।

नितिन देसाई का निधन

बुधवार, 2 अगस्त को नितिन देसाई का शव कर्जत स्थित उनके एनडी स्टूडियो में पंखे से लटका मिला। पोस्टमार्टन के बाद क्लियर हो गया कि नितिन का निधन फांसी लगाने की वजह से हुआ। नितिन कर्ज के चलते काफी परेशान थे। उनकी कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड को भी दिवालिया घोषित कर दिया गया था। साथ ही नितिन पर 180 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो ब्याज के साथ बढ़कर 252 करोड़ हो गया था।

नितिन देसाई का करियर

नितिन देसाई का हिंदी सिनेमा में एक शानदार करियर था। अपने 30 साल के करियर में नितिन ने 100 से ज्यादा फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे। उन्होंने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े फिल्म डायरेक्टर्स के साथ काम किया था।

‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘बादशाह’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘परिंदा’, ‘दोस्ताना’, ‘लगान’, ‘स्वदेश’, ‘गांधी- माई फादर’, ‘जोधा अकबर’ और ‘फैशन’ जैसी कई फिल्मों का सेट नितिन देसाई ने ही तैयार किया था।

 

Read Also: Hrithik Roshan की ‘कृष 4’ को लेकर राकेश रोशन ने दिया बड़ा अपडेट, बताई पोस्टपोन होने की वजह (indianews.in)