India News (इंडिया न्यूज़), Nora Fatehi on Lead Roles: अपने बेहतरीन डांस नंबर्स के लिए जानी जाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। उन्हें कुछ फिल्मों में भी काम मिला, लेकिन उनके साकी-साकी, दिलबर, गर्मी जैसे आइटम सॉन्ग्स ने ही उन्हें पहचान दिलाई। इसके साथ ही नोरा एक्टिंग में भी ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं। फिल्मों में लीड रोल न मिलने पर उनका दर्द छलका है। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में सिर्फ 4 एक्ट्रेसेस को काम मिलने का इल्जाम लगाया है।
आपको बता दें कि डांसर नोरा फतेही ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया है। बिना किसी का नाम लिए कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं डांस करती हूं इसलिए वो मुझे कास्ट नहीं करना चाहते। बॉलीवुड में कई ऐसी आइकॉनिक एक्ट्रेसेस हैं, जो बहुत खूबसूरती के साथ डांस करती हैं और वो डांस नंबर्स में भी कमाल की हैं। तो ये एक अच्छी एक्ट्रेस बनने के लिए पैकेज का हिस्सा मात्र है।”
नोरा ने आगे कहा, “एक्ट्रेस के मुताबिक शायद ये देखा जाता हो कि उनसे अच्छा कौन एक्ट कर सकता है। अच्छे से डायलॉग डिलीवर कर सकता है। किसमें भाषा को अच्छे से बोलने की काबिलियत है। जैसे ही मौका मिलता है, सब टूट पड़ते हैं।”
नोरा फतेही ने आगे ये भी कहा, “आज के समय में इंडस्ट्री में कॉम्पटीशन बढ़ गया है। एक साल में कुछ ही फिल्में आई हैं और फिल्ममेकर्स अपनी सोच के बाहर देख ही नहीं पाते हैं कि उनके सामने क्या मौजूद है। तो सिर्फ 4 लड़कियां हीं फिल्में कर रही हैं। उन्हें ही बारी-बारी से काम मिल रहा है। फिल्ममेकर्स को भी वही 4 याद हैं। वो उसके बाहर सोचते ही नहीं हैं। तो आपका काम है कि उन 4 को रोको और पांचवां बनो। साथ ही रोटेशन में भी शामिल हो और हां, ये काम मुश्किल है लेकिन ऐसा हो रहा है। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। मुझे बस खुद को साबित करना है, ताकि मैं टिक सकूं। ये अगली चुनौती है।”
Israel Hamas War Latest Updates: आज साल 2025 का पहला दिन है और साल के…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को…
India News (इंडिया न्यूज), New Year Celebration: हिमाचल प्रदेश में नववर्ष का स्वागत धूमधाम और…
India News (इंडिया न्यूज), Baba Mahakal: आज 1 जनवरी 2025 को मध्यप्रदेश में नववर्ष का…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Electricity Demand: नया साल 2025 शुरू हो चुका है, और…
चीन और ताइवान ताइवान जलडमरूमध्य द्वारा अलग होते हैं - एक जलमार्ग जो दोनों देशों…