India News (इंडिया न्यूज़), Nora Fatehi , दिल्ली: अपने डांसिंग टैलेंट के दम पर दुनियाभर में पहचान बनाने वाली डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही। आए दिन सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर यूजर्स को अपनी तारीफें करने के लिए मजबूर कर देती है। बता दें, यूजर्स नोरा के डांस के ही नहीं, बल्कि उनकी खूबसूरती, ड्रेसिंग सेंस, हॉट अदाओं और एक्टिंग के भी दीवाने हैं। लेटेस्ट तस्वीरें जो नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उनमें वो ब्लैक रंग की रिवीलिंग ड्रेस में कहर ढाती नज़र आ रही हैं. उन्होंने अलग अलग तस्वीरों में स्टनिंग पोज से फैंस को हैरान कर दिया है. (norafatehi - इंस्टाग्राम)लेटेस्ट तस्वीरें जो नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उनमें वो ब्लैक रंग की रिवीलिंग ड्रेस में कहर ढाती नज़र आ रही हैं. उन्होंने अलग अलग तस्वीरों में स्टनिंग पोज से फैंस को हैरान कर दिया है. (norafatehi - इंस्टाग्राम)इसलिए बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही आए दिन सोशल मीडिया पर अपने हॉट एंड सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। वही इंटरनेट यूजर्स भी नोरा के वीडियो और फोटो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। और अभिनेत्री भी अपने फैंस को बिना निराश किए जब कभी मौका मिलता है, सेक्सी और कातिल फिगर फ्लांट कर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। जिसे देख फैन्स मदहोश हो जाते हैं।दरअसल ये फोटोशूट नोरा फतेही के अपकमिंग सॉन्ग सेक्सी इन माई ड्रेस की शूटिंग के दौरान का ही है. इसी ड्रेस में नोरा गाने में भी नज़र आने वाली हैं. 31 साल की नोरा फतेही अपने ग्लैरमस अंदाज़ के लिए खूब मशहूर हैं. (norafatehi - इंस्टाग्राम)दरअसल ये फोटोशूट नोरा फतेही के अपकमिंग सॉन्ग सेक्सी इन माई ड्रेस की शूटिंग के दौरान का ही है. इसी ड्रेस में नोरा गाने में भी नज़र आने वाली हैं. 31 साल की नोरा फतेही अपने ग्लैरमस अंदाज़ के लिए खूब मशहूर हैं. (norafatehi - इंस्टाग्राम)एक बार फिर से लाखों दिलों की धड़कन नोरा अपनी ग्लैमरस अदाओं के कारण लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। दरअसल बता दें, नोरा ने बिते दिनों अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से ब्लैक रंग की रिवीलिंग ड्रेस में एक से बढ़ कर एक पोज दे कुछ फोटोज शेयर की है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें, नोरा द्वारा शेयर तस्वीरें नोरा के अपकमिंग सॉन्ग सेक्सी इन माई ड्रेस की शूटिंग के दौरान का ही है। 31 साल की लाखों दिलों की धड़कन नोरा फतेही ने फिल्म रोर द टाइगर ऑफ सुंदरवन फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने के बाद बाहुबली के पहले पार्ट में एक आइटम सॉन्ग में नज़र आई थीं।

यह भी पढ़ें: इटली की इस हसीना के आगे, मलाइका अरोड़ा भी फेल