India News (इंडिया न्यूज़), Ayushmann Khurrana , दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेट स्टार्स के बीच पिछले कुछ सालों में नजदीकियां बढ़ी हैं। बीते सालों में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने क्रिकेट स्टार से शादी रचाई हैं, वही बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों की बायोपिक किया है। जिसमें एमएस धोनी, कपिल देव, टीम इंडिया की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिथाली राज के साथ-साथ कई और बायोपिक शामिल हैं।

आयुष्मान खुराना निभाएंगे ‘दादा’ का रोल

बता दें, मीडिया रिपोर्ट से खबर आ रही है की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली पे भी बॉलीवुड बायोपिक बना रहा है। जिसमें ‘दादा’ यानी सौरव गांगुली का किरदार बॉलिवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना  निभाने वाले है। जिसके लिए सौरव गांगुली ने अपने बायोपिक के लिए आयुष्मान की कास्टिंग को मंजूरी भी दे दी है।

जल्द शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सौरव गांगुली की बायोपिक लव फिल्म्स बनाने वाली है। जिसके लिए फिल्म मेकर्स ने आयुष्मान से बात कर कास्ट भी कर लिया है। साथ ही सौरव गांगुली ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ लिया है और फिल्म के लिए हां भी कर दी है। इसे उम्मीद लगाई जा सकती है की फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है।

साथ ही बता दें, आयुष्मान से पहले दादा के बायोपिक में रणबीर कपूर को कास्ट करने की खबरे सामने आ रही थी। लेकिन एक मीडिया इंटरव्यू में रणबीर ने बताया था की उनको इस बारे मे अभी कुछ पता नहीं है।

यह भी पढ़ें: बेटी के जन्म के बाद नेहा मर्दा का खुलासा, डाॅक्टर्स ने पूछा ‘मां को बचाएं या फिर बच्चे को…’