India News (इंडिया न्यूज़), Shubman Gill Marriage With Actress Riddhima Pandit: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में घिर जाते हैं। बता दें कि शुभमन गिल का बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ नाम जुड़ने के बाद से शुभमन अपनी कथित रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आए थे। इस खबर के सामने आने के बाद शुभमन की शादी को लेकर खबर सामने आ रही है। इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शुभमन, सारा अली खान से नहीं बल्कि टीवी की हसीना रिद्धिमा पंडित (Riddhima Pandit) से शादी रचाने जा रहें हैं। शादी की तारीख भी सामने आ चुकी हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने शादी की खबरों पर अपना रिएक्शन भी दिया है।

सामने आई शुभमन गिल और रिद्धिमा पंडित की शादी की डेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल और रिद्धिमा पंडित दिसंबर 2024 में शादी रचाने जा रहें हैं। शुभमन और रिद्धिमा अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं, इसलिए यह कथित कपल कोई ढिंढोरा नहीं पीट रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन और रिद्धिमा एक-दूसरे को इन दिनों डेट कर रहें हैं।

Nita Ambani पीती है दुनिया का सबसे महंगा पानी, एक घूंट की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग, जानें कीमत – India News

कौन है एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित?

रिद्धिमा पंडित टीवी की हसीना हैं और साल 2016 में टीवी शो ‘बहु हमारी रजनीकांत’ से अभिनय की दुनिया में आई थीं। इसके बाद रिद्धिमा पंडित को द ड्रामां कंपनी, डांस चैंपियन, यो के हुआ ब्रो (2017), हम आई एम बिकॉस ऑफ अस, दिवाने अंजाने (2018), फियर फेक्टर-खतरों के खिलाड़ी, किचन किचन चैंपियन, खतरा, खतरा, खतरा (2019), हवाएं- द मोनेस्टर (2019), कुंडली भाग्य (2020) और बिग बॉस ओटीटी (कंटेस्टेंट) 2021 में देखा गया था।

डेटिंग के बाद इंटिमेसी पर बोलीं Janhvi Kapoor, नो-मेकअप लुक को लेकर की यह डिमांड, देखें वीडियो -India News

दरअसल, एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित मुंबई के रहने वाली हैं और उनकी उम्र 33 साल हैं और वहीं शुभमन गिल 24 साल के हैं। वहीं, रिद्धिमा टीवी के फेमस शो नागिन से सातवें सीजन से टीवी पर वापसी कर रही हैं। नागिन सीजन 7 में रिद्धिमा का नागिन रोल दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के फिल्म नगिना से प्रेरित बताया जा रहा है।

रिद्धिमा पंडित ने अपनी शादी की खबरों पर किया रिएक्ट

वहीं, शुभमन गिल संग शादी की खबरों पर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने देरी ना करते हुए चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रिद्धिमा पंडित ने कहा कि जब हो रही होगी तो बताऊंगी ना, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।