इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Pathan Controversy): विवादों में घिरी ‘पठान को रिलीज होने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की गुजरात इकाई   ‘पठान’ के खिलाफ विरोध नहीं करेगी। दरअसल, विहिप के गुजरात इकाई के सचिव अशोक रावल ने कहा है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में ‘अश्लील गीत’ और ‘भद्दे शब्द’ को संशोधित किया है, इसलिए दक्षिणपंथी समूह अब इसकी रिलीज का विरोध नहीं करेंगे। वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा है कि वे अब पठान का विरोध नहीं करेगा क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में गीत के विवादित बोल और अश्लील दृश्य हटाए जा चुंके है, जिसके बाद फिल्म देखना है या नहीं यह निर्णय दर्शकों पर है।

इसके साथ ही गुजरात सरकार ने भी फिल्‍म के प्रदर्शन के दौरान मल्‍टीप्‍लेक्‍स की सुरक्षा का आश्‍वासन दिया था साथ ही ,श्रीराज नायर ने कहा है की- कुछ समय के लिए, वीएचपी फिल्म पठान का विरोध नहीं करेगा। हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए, फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं। फिल्म देखने के बाद, अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है, तो हम फिल्म का विरोध करेंगे।

Also Read: खत्म हुआ शाहरुक के फैंस का इंतजार, दर्शकों के बीच पहुंचा पठान