India News (इंडिया न्यूज़), Nupur Shikhare, दिल्ली: एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर नुपुर शिखरे से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि शादी मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में होने वाली है। वहीं आज कपल की रजिस्टर मैंरिज होगी और परिवार वालों के लिए रिसेपस्न को भी होटल में ही रखा गया है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये तो जरूर आ रहा होगा की आखिर नुपुर शिखरे कौन है।
बचपन
नूपुर का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को हुआ था, उनका जन्म पुणे में हुआ था और बाद में उन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई में पूरी की।
पेशा
नूपुर एक फिटनेस कोच हैं। उन्हें न केवल अपनी होने वाली पत्नी इरा, बल्कि आमिर और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के कोच के रूप में भी काम किया है। वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल, पर अपने वर्कआउट रूटीन के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
परिवार
नूपुर के परिवार का नाता प्रदर्शन कला से भी है। उनकी मां, प्रीतम शिखरे, एक कथक नर्तकी हैं। इसके साथ ही वह एक प्रतिपादक भी हैं। जिन्होंने सुष्मिता सेन की बेटी और एक्ट्रेस रेनी सेन को भी सिखाया है।
कैसे हुई रिश्ते की शुरूआत
इरा और नुपुर की मुलाकात COVID-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जब नुपुर आमिर को ट्रेनिंग दे रही थी और इरा अपने पिता के साथ रह रही थी। उनका प्यार जल्द ही सोशल मीडिया पर फैल गया। जब दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया। नुपुर ने पिछले साल सितंबर में इरा को प्रपोज किया था और दोनों ने अपने इस पल को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। पिछले साल नवंबर में उनकी सगाई की पार्टी हुई थी, जहां नुपुर ने घुटनों के बल बैठकर इरा को दोबारा प्रपोज किया था।
ये भी पढे़:
- Killer Soup Trailer: किलर सूप का ट्रेलर हुआ रिलीज, ओटीटी पर नजर आएंगी सच्ची कहानी
- Vrindavan: रशियन बिल्डिंग के कमरे में मिला विदेशी भक्त का शव, जानें मामला
- Noida: क्या बदल जाएगा नोएडा 2024 में ? देखिए ये रिपोर्ट