India News (इंडिया न्यूज़), Nupur Shikhare, दिल्ली: एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर नुपुर शिखरे से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि शादी मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में होने वाली है। वहीं आज कपल की रजिस्टर मैंरिज होगी और परिवार वालों के लिए रिसेपस्न को भी होटल में ही रखा गया है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये तो जरूर आ रहा होगा की आखिर नुपुर शिखरे कौन है।
नूपुर का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को हुआ था, उनका जन्म पुणे में हुआ था और बाद में उन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई में पूरी की।
नूपुर एक फिटनेस कोच हैं। उन्हें न केवल अपनी होने वाली पत्नी इरा, बल्कि आमिर और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के कोच के रूप में भी काम किया है। वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल, पर अपने वर्कआउट रूटीन के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
नूपुर के परिवार का नाता प्रदर्शन कला से भी है। उनकी मां, प्रीतम शिखरे, एक कथक नर्तकी हैं। इसके साथ ही वह एक प्रतिपादक भी हैं। जिन्होंने सुष्मिता सेन की बेटी और एक्ट्रेस रेनी सेन को भी सिखाया है।
इरा और नुपुर की मुलाकात COVID-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जब नुपुर आमिर को ट्रेनिंग दे रही थी और इरा अपने पिता के साथ रह रही थी। उनका प्यार जल्द ही सोशल मीडिया पर फैल गया। जब दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया। नुपुर ने पिछले साल सितंबर में इरा को प्रपोज किया था और दोनों ने अपने इस पल को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। पिछले साल नवंबर में उनकी सगाई की पार्टी हुई थी, जहां नुपुर ने घुटनों के बल बैठकर इरा को दोबारा प्रपोज किया था।
ये भी पढे़:
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…