India News (इंडिया न्यूज़), Nushratt Bharuccha on Yo Yo Honey Singh Dating, मुंबई: फेमस सिंगर और रेपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) इन दिनों अपने गाने के अलावा रिश्ते को लेकर भी खबरों में रहते हैं। अब उनका नाम एक्ट्रेस नुशरत भरुचा (Nushratt Bharuccha) के साथ जोड़ा गया है, जिसके बाद नुशरत भरुचा ने रिएक्शन भी दिया है। दरअसल, दोनों को एक कार्यक्रम में हाथ में हाथ डाले स्टेज पर आते हुए देखा गया था। इसके बाद दोनों के अफेयर की अफवाहें तेज होने लगी।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस नुशरत भरूचा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छत्रपथी’ का प्रमोशन कर रही है, जैसे ही दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस दोनों के साथ होने के कयास लगाने लगे। अब हाल ही में हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ ब्रेकअप की खबर की भी पुष्टि की है।
दोनों के फैंस कयास लगा रहें हैं कि यो यो हनी सिंह इन दिनों नुशरत भरुचा को डेट कर रहें हैं। नुशरत भरुचा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपने रिश्ते पर भी बात की है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह है इन दिनों यो यो हनी सिंह को डेट कर रही हैं।
नुशरत भरुचा ने रिएक्शन देते हुए कहा, “यू नो व्हाट, यह मेरे लाइफ का पहला डेटिंग रुमर है। मैं कहीं भी जाती थी कभी कोई अफवाह नहीं होती थी। इसका कारण यह है कि मैं कभी किसी के साथ नहीं होती थी, जब यह आया है, तब मुझे लगा है, अंत में मेरे पास एक है। अब जब लोग मुझसे इस बारे में पूछते हैं, तब मैं कह सकती हूं कि मेरा भी एक डेटिंग रुमर्ड था।”
नुशरत भरुचा ने आगे कहा, “मुझे लगता है लोगों के पास जीवन में कोई काम नहीं है और उनके पास अच्छी इमेजिनेशन है तो वो करते रहे। मुझे कोई समस्या नहीं है।”
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर शनिवार…
India News (इंडिया न्यूज़),Amer Palace: जयपुर से 12 किलोमीटर दूर आमेर महल में अब हाथी…
युवा मामलों और खेल मंत्रालय एवं श्रम और रोजगार मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख…
Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: अदा शर्मा ने सनातन धर्म पर अपने विचार व्यक्त…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: शुक्रवार को IPS इल्मा अफरोज की नियुक्ति की मांग के…
India News (इंडिया न्यूज़),Sanchore Rape: राजस्थान के सांचौर में 3 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी…