India News (इंडिया न्यूज़), Akelli Teaser, दिल्लीबॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा एक बार फिर से दमदार किरदार और फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है। वही जो फिल्म सामने आने वाली है, उसके अंदर ऑडियंस उन्हें ऐसे किरदार में देखेंगे, जिसमें आज तक किसी ने नहीं देखा, फिल्म ‘सेल्फी’ के बाद नुसरत ‘अकेली’ के लिए सुर्खियों में आ चुकी हैं। वहीं जो फैंस उनकी फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है।

टीजर हुआ रिलीज

‘अकेली’ की टीचर में नुसरत एक अलग ही संघर्ष में फंसी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दिखा जा सकता है कि एक्ट्रेस फिल्म के अंदर एक्शन थ्रिल से भरी हुई हैं। जिसमें काफी हंगामा भी देखने को मिलेगा।

डर और खौफ की दुनिया में फंसी नुसरत

‘अकेली’ फिल्म प्रणय मेश्राम के निर्देशन में बनी है, जिसमें एक साधारण सी लड़की कहानी को दिखाया गया है। कहानी में वह एक ट्रक में कई लड़कियों के साथ अनजान जगह पर चली जाती है। यह फिल्म क्राइम और अधिकार से भरी हुई दुनिया को साफ-साफ दिखाती है। जहां खौफ के अलावा घबराहट और चिंता को महसूस किया जा सकता है। इस 48 सेकंड के टीचर ने फिल्म की पूरी कहानी को साफ तौर पर झलका दिया है, हालांकि नुसरत यहां कैसे और क्यों फंसी यह देखने के लिए फिल्म देखना बहुत जरूरी है।

अगस्त में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म के टीचर को देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है कि यह फिल्म ने कब देखने को मिलेगी तो बता दे कि यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वही टीचर को देखने के बाद लोगों के एक्साइटिड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसके साथ ही बता दे कि फिल्म में नुसरत के साथ निशांत दहिया भी नजर आने वाले हैं। वहीं यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

इन फिल्मों में एक्टिंग का जादू चला चुकी है नुसरत

वहीं बता दे कि नुसरत भरुचा ने 2006 में आई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘कल किसने देखा है’ मैं छोटा सा किरदार निभाया, वहीं इसके बाद नुसरत के किस्मत ने उनका दरवाजा खटखटाया और लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ से उनकी किस्मत खुल गई। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ के कलेक्शन को भी पार कर दिया। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी नजर आए थे। जिनके साथ में वह लगातार तीन फिल्में भी काम कर चुकी हैं।

 

ये भी पढ़े: धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर शुरू हुआ बवाल, कहा “यह कैसी फैमिली फिल्म है”