होम / Birth Registration Details Revealed: यश दासगुप्ता हैं नुसरत के बच्चे के पिता

Birth Registration Details Revealed: यश दासगुप्ता हैं नुसरत के बच्चे के पिता

Prachi • LAST UPDATED : September 16, 2021, 9:23 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई: Nusrat Jahan

(Birth Registration Details Revealed): एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत (Nusrat Jahan) जहां जब से मां बनी हैं, तब से उनसे एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि उनके बच्चे का पिता कौन है। वह जहां भी जाती हैं, यही सवाल दाग दिया जाता है, जबकि Nusrat कई बार बच्चे का नाम बताने से इनकार कर चुकी हैं।

नुसरत जहां कह चुकी हैं कि वह सिंगल मदर ही बने रहना चाहती हैं। इसी बीच नुसरत जहां के बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें पिता के नाम का खुलासा हुआ है। दरअसल जानकारी के मुताबिक नुसरत जहां के बच्चे के पिता के नाम के आगे देबाशीष दासगुप्ता लिखा हुआ है। वहीं बच्चे का पूरा नाम ईशान जे दासगुप्ता लिखा है।

Nusrat Child Birth registration details revealed

रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता नगर निगम में दर्ज डॉक्युमेंट में नुसरत के बच्चे के पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा गया है। देबाशीष, यशदास गुप्ता (Yash Dasgupta) का आफिशल नाम है। बता दें कि अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे कि यश दासगुप्ता, नुसरत जहां के बच्चे के पिता हो सकते हैं। इन कयासों को तब और ज्यादा बल मिला, जब निखिल जैन ने कह दिया था कि वह बच्चा उनका नहीं है क्योंकि नुसरत साल 2020 से उनसे अलग रह रही थीं।

Nusrat जहां काफी वक्त से एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) संग अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। डिलिवरी से पहले भी यश दासगुप्ता ही नुसरत को अस्पताल लेकर पहुंचे थे और डिलीवरी के बाद बेबी और नुसरत जहां को घर वापस लाए थे और उनका पूरा ख्याल रखा।

Nusrat जहां और यश दासगुप्ता को हाल ही डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था। बीते दिनों जब नुसरत से पूछा गया था कि वह अपने बच्चे की झलक कब दिखाएंगी तो उन्होंने कहा था कि यह बात बच्चे के पिता से पूछी जानी चाहिए क्योंकि वह किसी को भी उसे देखने देना नहीं चाहते।

Connect Us : Twitter facebook

Read Also:

960 Crores Came In The Account Of 2 students बैंक अधिकारी आश्चर्य चकित

मुंबई में महिला से निर्भया जैसी दरिंदगी:30 साल की महिला के साथ देर रात 3 बजे गैंगरेप

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Elections 2024: 44% मौजूदा सांसदों पर आपराधिक केस, 5% अरबपति, क्या कहती है ADR रिपोर्ट
R Madhavan ने रहना है तेरे दिल में की शूटिंग से खास यादें की शेयर, पत्नी को लेकर सुनाया स्पेशल किस्सा
Bill Gates and PM Modi Interaction: बिल गेट्स और पीएम मोदी की खास मुलाकात, नीलगिरि चाय और पश्मीना के साथ दिया ये तोहफा
J&K Avalanche: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में भारी हिमस्खलन, कई लोग घायल
Arvind Kejriwal Arrest: सीएम केजरीवाल के गिरफ्तारी के विरोध में महारैली का आयोजन, विपक्ष के ये नेता होंगे शामिल, देखें लिस्ट
IPL 2024: ‘साक्षी भाभी के बाद, मैं ही अकेला शख्स हूं…, रवींद्र जड़ेजा ने मंच पर धोनी से किया मजाक
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत के बाद, चंद्रशेखर को है आज़म ख़ान की चिंता, सरकार से की ये मांग
ADVERTISEMENT