India News (इंडिया न्यूज़), OMG 2 Song, दिल्ली: धीरे-धीरे अब अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का इंतजार खत्म होता जा रहा है। बता दें कि फिल्म का नया गाना हर हर महादेव अब रिलीज कर दिया गया है। जिसने मात्र 1 घंटे में ही यूट्यूब पर हजारों में व्यूज हासिल कर लिए है। बता दें कि वीडियो पर अब तक 4,34,000 लोगों ने देख ली है। इसके साथ ही उस पर कई कमेंट भी किए हैं।
हर-हर महादेव गाना हुआ रिलीज
अगर हर हर महादेव गाने को देखा जाए तो उसमें कई सारे डांसर्स को डांस करते देखा जा रहा है। जो तांडव करते नजर आ रहे हैं। वही अक्षय कुमार भी तांडव करके दिखाते हैं। वही गाने के अंदर पंकज त्रिपाठी को भी उनके स्कूटर पर बैठा हुआ देखा जा सकता है। गानें को इस तरीके से बनाया गया है कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाऐ। वहीं गाने के लिरिक्स लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं।
लोगों के आए कई कमेंट
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का गाना हर हर महादेव रिलीज हो चुका है। वहीं इस गाने को यूट्यूब पर मात्र 1 घंटे में ही 4,00,000 से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इतना ही नहीं लोगों ने कमेंट करके अपना रिएक्शन भी सामने रखा है। जिसमें से एक यूजर ने लिखा “मुझे कभी नहीं लगा था कि अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभा सकते हैं, लेकिन इस रूप में उन्हें देखकर सच में खुशी हो रही है” वही एक और यूजर ने लिखा “हम बॉलीवुड को तो इग्नोर कर सकते हैं, लेकिन अक्षय कुमार को नहीं” इसके साथ ही एक और यूजर का कमेंट आया “इस एनर्जीटिक डांस को देखकर सच में रोंगटे खड़े हो गए, मैं शर्त लगाता हूं कि बॉलीवुड में अक्षय कुमार की बराबरी कोई नहीं कर सकता”
कब होगी फिल्म रिलीज
अगर फिल्म रिलीज की बात करें तो यह 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की टक्कर गदर 2 से होने वाली है। जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म कमाल करके दिखाते हैं।
ये भी पढ़े: जरीन खान ने कैटरीना से कंपैरिजन के खुले राज, फिल्मों में दोस्ती को मिलती है ज्यादा अहमियत