India News (इंडिया न्यूज़), Shaan Slams Troll on Eid, मुंबई: 22 अप्रैल यानी आज देशभर में हर कोई ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। बता दें कि हिंदू हो या मुस्लिम सभी एक-दूसरे को ईद की बधाई दे रहें हैं। बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक तमाम सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहें हैं। अब ऐसे में बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान ने भी एक पोस्ट कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है, लेकिन उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों के निगेटिव रिएक्शन मिलने के बाद शान ने एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि शान ने ईद के मौके पर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस को इस खास दिन की बधाई दी। इस फोटो में वो सफेद कुर्ता पायजामा के साथ टोपी लगाए हुए नजर आ रहें हैं। वहीं, इस दौरान वो नमाज अदा करते दिख रहें हैं।
इस फोटो में उन्हें नमाज अदा करते देख लोगों ने भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दी। कुछ ने तो कहा कि उन्हें हिंदू धर्म का ख्याल रखना चाहिए था। खुद की फोटो पर इस तरह के कमेंट देखने के बाद शान ने पहले तो कुछ वक्त तक इन सबको इग्नोर किया, लेकिन जब इस तरह के ज्यादा ही कमेंट आने लगे तब उन्हें लगा कि इस पर अपनी राय बतानी चाहिए।
इसके बाद शान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शान ने कहा, “इंस्टाग्राम पर मैंने एक पोस्ट शेयर किया है ईद मुबारक करते हुए। एक तस्वीर है जो करीब तीन साल पुरानी है मेरे एक गाने की शूटिंग के दौरान की। ये गाना था ‘करम कर दे’ इसे काफी पसंद किया गया था। ये एक कव्वाली थी, जिसमें मैंने इस तरह से टोपी लगाई थी। इसी का लुक मैंने पोस्ट करके आज बधाई दी। मैंने जब इसके पहले काफी वक्त तक इग्नोर किया, लेकिन जब ज्यादा ही होने लगा तो मुझे लगा बात करनी चाहिए।”
शान ने आगे कहा, “लोगों ने कमेंट कर ये तक कहा कि हिंदू होते हुए ये सब करने की क्या जरूरत थी। मुझे याद है कुछ महीने पहले मैं गोल्डन टेंपल गया था। वहां, पर भी अपना सिर ढकना होता है और मैंने भी ऐसा ही किया था, लेकिन उस वक्त इस तरह के कोई रिएक्शन नहीं आए थे। किसी ने नहीं कहा कि हिंदू होते हुए भी आपने सिखों की तरह क्यों ये सब किया, क्यों ऐसे पोज दिए।”
इसके आगे शान ने ये भी कहा, “किसी की तरह लुक या कपड़े पहनने पर उसमें ऐसी कौन सी बात है कि आपका अपना जो धर्म है वो बिगड़ जाएगा। जो लोग इस तरह से सोचते हैं उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए। हम एक प्रगतिशील देश हैं आगे बढ़ रहे हैं।” इस तरह की कई और बातें शान ने अपने इस वीडियो में कही। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…