मनोरंजन

ईद पर सफेद टोपी लगाए नमाज पढ़ते दिखे शान, लोगों ने हिंदू धर्म की नसीहत दी तो सिंगर ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास

India News (इंडिया न्यूज़), Shaan Slams Troll on Eid, मुंबई: 22 अप्रैल यानी आज देशभर में हर कोई ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। बता दें कि हिंदू हो या मुस्लिम सभी एक-दूसरे को ईद की बधाई दे रहें हैं। बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक तमाम सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहें हैं। अब ऐसे में बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान ने भी एक पोस्ट कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है, लेकिन उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों के निगेटिव रिएक्शन मिलने के बाद शान ने एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शान ने सफेद कुर्ता पायजामा संग टोपी लगाए किया पोस्ट

आपको बता दें कि शान ने ईद के मौके पर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस को इस खास दिन की बधाई दी। इस फोटो में वो सफेद कुर्ता पायजामा के साथ टोपी लगाए हुए नजर आ रहें हैं। वहीं, इस दौरान वो नमाज अदा करते दिख रहें हैं।

इस फोटो में उन्हें नमाज अदा करते देख लोगों ने भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दी। कुछ ने तो कहा कि उन्हें हिंदू धर्म का ख्याल रखना चाहिए था। खुद की फोटो पर इस तरह के कमेंट देखने के बाद शान ने पहले तो कुछ वक्त तक इन सबको इग्नोर किया, लेकिन जब इस तरह के ज्यादा ही कमेंट आने लगे तब उन्हें लगा कि इस पर अपनी राय बतानी चाहिए।

शान ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास

इसके बाद शान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शान ने कहा, “इंस्टाग्राम पर मैंने एक पोस्ट शेयर किया है ईद मुबारक करते हुए। एक तस्वीर है जो करीब तीन साल पुरानी है मेरे एक गाने की शूटिंग के दौरान की। ये गाना था ‘करम कर दे’ इसे काफी पसंद किया गया था। ये एक कव्वाली थी, जिसमें मैंने इस तरह से टोपी लगाई थी। इसी का लुक मैंने पोस्ट करके आज बधाई दी। मैंने जब इसके पहले काफी वक्त तक इग्नोर किया, लेकिन जब ज्यादा ही होने लगा तो मुझे लगा बात करनी चाहिए।”

शान ने आगे कहा, “लोगों ने कमेंट कर ये तक कहा कि हिंदू होते हुए ये सब करने की क्या जरूरत थी। मुझे याद है कुछ महीने पहले मैं गोल्डन टेंपल गया था। वहां, पर भी अपना सिर ढकना होता है और मैंने भी ऐसा ही किया था, लेकिन उस वक्त इस तरह के कोई रिएक्शन नहीं आए थे। किसी ने नहीं कहा कि हिंदू होते हुए भी आपने सिखों की तरह क्यों ये सब किया, क्यों ऐसे पोज दिए।”

इसके आगे शान ने ये भी कहा, “किसी की तरह लुक या कपड़े पहनने पर उसमें ऐसी कौन सी बात है कि आपका अपना जो धर्म है वो बिगड़ जाएगा। जो लोग इस तरह से सोचते हैं उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए। हम एक प्रगतिशील देश हैं आगे बढ़ रहे हैं।” इस तरह की कई और बातें शान ने अपने इस वीडियो में कही। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

बागेश्वर बाबा ने छेड़ी मुसलमानों के खिलाफ जंग? कहा- तुम पहुंचो दिल्ली हम यही क्रांति…

India News (इंडिया न्यूज़)  MP News:  मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के  पंडित…

2 hours ago

PKL-11:आशू की बदौलत दबंग दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को बराबरी पर रोका, टाई के बावजूद शीर्ष पर पहुंचे पल्टन

India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…

2 hours ago

PKL-11:चौथी जीत के साथ जयपुर ने अंक तालिका में लगाई छलांग, बेंगलुरू बुल्स को 7 अंक से हराया

India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…

3 hours ago

ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे PM Modi, 16 से 21 नवंबर तक नाइजीरिया और गुयाना का करेंगे दौरा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर, 2024 तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना…

3 hours ago

रील बनाने का ऐसा नशा…रेलवे ट्रैक पर थार चलाने पहुंचा युवक, फिर जो हुआ…

India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई…

3 hours ago