India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Sanon and Sister Nupur Sanon on Trolls: बॉलीवुड में बहनों की जोड़ी ने कई बार इंडस्ट्री में तहलका मचाया है। किसी को कामयाबी मिली तो किसी को नहीं मिली। उन्हें में से कृति सेनन (Kriti Sanon) और नुपुर सेनन (Nupur Sanon) भी एक हैं। एक्ट्रेस कृति सेनन भले ही इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम हैं, लेकिन नुपुर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहीं हैं।
बहन नुपुर ने कृति सेनन के बर्थडे पर किया था ये खास पोस्ट
हाल ही में एक्ट्रेस कृति सेनन का बर्थडे था और इस खास मौके पर नुपुर सेनन ने अपनी बहन के लिए एक प्यारा बर्थडे विश किया था। बता दें कि कृति ने ‘हाइफन’ नाम से एक ब्रांड शुरू किया है। नुपुर ने बहन की इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए उनके लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा। नुपुर ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे कृति। तुम दो बर्थडे विश डिजर्व करती हो, क्योंकि हाइफन का भी बर्थडे है। ऐसा लगता है ये कल की बात है, जब मैं तुम्हारे कमरे में आया करती थी और तुम्हें स्किन प्रोडक्स्ट्स के बहुत सारे बॉक्स के साथ देखकर हैरान रह जाती थी। कोशिश करते रहना है और स्किन व हर इन्ग्रीडियन्ट्स को अच्छे से समझना है।”
नुपुर सेनन ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
नुपुर ने आगे ये भी लिखा कि वो कृति के स्किन प्रोडेक्ट्स से ऑब्सेस्ड हो चुकी हैं। इस पोस्ट पर जहां कई सेलिब्रिटीज ने कृति की तारीफ की तो वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘फ्लॉप सिस्टर्स।’ नुपुर ने ट्रोल्स के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, “और तुम फिर भी फॉलो कर रहे हो।”
कृति सेनन और नुपुर सेनन का वर्कफ्रंट
कृति सेनन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘गणपत पार्ट 1’ में दिखाई देंगी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी में भी नजर आने वाली हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं है। इसके अलावा वो ‘द क्रू’ का भी हिस्सा हैं।
वहीं, नुपुर ने साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ ‘फिलहाल’ म्यूजिक वीडियो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे बी प्राक ने गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया। इसी साल नुपुर ने कुणाल खेमू के साथ टीवी सीरीज ‘पॉप कौन’ से एक्टिंग डेब्यू किया है।