Happy Birthday Rashmika: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज यानी की 5 अप्रैल को रश्मिका अपना 27वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं और ऐसे में फैंस अपने फेवरेट स्टार के वारें में सब कुछ जानने के लिए हमेशा एक्साइटिड रहते है। उनकी चुलबुले अंदाज और पुष्पा फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाते हुए रश्मिका ने सभी के घर में अपनी पहचान बनाई हैं। इसके साथ ही बता दें की रश्मिका ने महज 6 साल की उम्र से ही इंडस्ट्री में कदम रख लिया था। आइए हम बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनोखी बातें….
कितने चार्ज करती है एक फिल्म की रश्मिका
अगर साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस की फिल्मों की फीस की बात करें तो रश्मिका एक फिल्म के तीन से चार करोड़ रुपए चार्ज करती है। पुष्पा फिल्म की कामयाबी के बाद उन्होंने अपनी फीस में बड़ोतरी कर ली थी। इसके साथ ही बता दी कि रश्मिका अकेले 37 करोड़ रुपए की मालकिन है और यह कमाई रश्मिका फिल्म्स, ऐड, एक्टिंग और इवेंट्स के जरिए करती हैं।
बड़ी प्रॉपर्टी की मालकिन है रश्मिका
रश्मिका का कर्नाटका में एक बंगला भी है। जो 8 करोड़ रुपए का है। इसके साथ ही उनका हैदराबाद और मुंबई में भी घर है और उन्होंने हाल ही में गोवा में भी एक घर लिया है। इसके साथ ही रश्मिका को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है। उनके पास ऑडी, मर्सिडीज़ और हुंडई जैसे ब्रांड्स की कार है। जिनकी कीमत करोड़ में है।
2016 में इंडस्ट्री में रखा कदम
रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में Kirik Party फिल्म से की थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में अभिनय किया है। रश्मिका अब तक कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में देखा गया है। साथ ही उन्होंने अभी तक दो ही बॉलीवुड में काम किया है और आगे भी बॉलीवुड में लगातार फिल्में करने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़े: आज तक नहीं सुलझी दिव्या भारती की मौत की गुत्थी