India News (इंडिया न्यूज़), Sidharth Malhotra on Shershaah 2 Years Completion: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने दो साल पहले एक ऐसी जर्नी शुरू की थी, जिसने न केवल उनके करियर को बुलंदी पर पहुंचा दिया बल्कि दर्शकों के दिलों में भी बसा दिया। ऑइकॉनिक कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाना सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए गर्व करने का मौका बन गया। इस कैरेक्टर ने उन्हें एक रियल हीरो की लाइफ में गहराई से उतरने का मौका दिया। अपने रोल के लिए सिद्धार्थ का कमिटमेंट भी काबिलेतारीफ रहा। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी थी, जिसमें कियारा को डिंपल के रोल में काफी तारीफें मिली।
वहीं, आज इस फिल्म ‘शेरशाह’ ने अपनी रिलीज के 2 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया, जो अब भी बरकरार है। इस फिल्म के दो साल पूरे होने पर फिल्म के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
आपको बता दें कि शनिवार, 12 अगस्त को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘शेरशाह’ की याद में हिंदी में एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “12 अगस्त 2023, जिंदगी एक कलाकार को बहुत कम बार ही ऐसे मौके देती है, जब वो किसी ऐसे किरदार को जी सके जो अमर हो चुका है, आसमान में चमकते सूरज की तरह। अब आप इसे इत्तेफाक समझें या मेरी खुशनसीबी, मुझे भी ये खूबसूरत मौका ‘शेरशाह’ से मिला।”
सिद्धार्थ ने इस नोट में आगे लिखा, “कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को जीना मुझे जिंदगी से और ज्यादा जोड़ गया। उनकी बारिकियां, उनकी बेबाकी, उनका देश प्रेम, उनका जुनून, मैं उनके हर हिस्से से जुड़ता गया और इस लंबे सफर के बाद शेरशाह आपके सामने आई। 2 साल पहले आज ही के दिन शेरशाह को आप सभी ने किसी अपने की तरह गले से लगाया था और जब जब यह तारीख मेरे सामने आती है तो दिल बस एक बात कहता है ये दिल मांगे मोर, आपका शेरशाह।”
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी और ‘शेरशाह’ की को-एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने रिएक्शन दिया हैं। कियारा ने इस नोट पर हार्ट इमोजी ड्रोप किया है। कियारा आडवाणी के अलावा इस पोस्ट पर फैंस के साथ कई सेलेब्स भी कमेंट कर रहें हैं।
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Winter Schedule: विंटर सीजन में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए…
Kandmool Benefits In Diabetes: कंदमूल फल को आप सलाद में डालकर या सादा खाकर भी सेवन…
India News UP(इंडिया न्यूज),UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र…