India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Share a Video on Friendship Day: बॉलीवुड के खालाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्षय कुमार की लास्ट कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं। अब अक्षय कुमार के फैंस फिल्म ‘ओएमजी 2’ से काफी उम्मीदें कर रहें हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इन सब के बीच फ्रेंडशिप डे के मौके पर अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है। अक्षय कुमार के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं।
अक्षय कुमार ने शेयर किया फनी वीडियो
आपको बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ की रिलीज से पहले अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर अक्षय कुमार द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक्टर एकदम अलग अंदाज में दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार अपने दोस्तों संग मस्ती करते दिखाई दे रहें हैं। अक्षय इस वीडियो में अजीब सा डांस कर रहें हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ अक्षय कुमार ने एक कैप्शन भी दिया है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा हैं। अक्षय ने लिखा, “दोस्तों के साथ मस्ती करने का कोई मुक़ाबला नहीं।”
अक्षय कुमार की वीडियो पर लोगों ने दिए रिएक्शन
अक्षय कुमार की इस वायरल वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘रिस्पेक्ट फॉर अक्षय सर।’ इसके अलावा कई यूजर्स अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए नजर आए। अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।