India News (इंडिया न्यूज़), Kriti Sanon Launched Beauty Brand on Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन (Kriti Sanon) आज यानी 27 जुलाई को अपना 33वां जन्मदिन मना रहीं हैं। बता दें कि साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस अपने इन 9 सालों के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। आज वो बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में से एक है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 को एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था। वो दिल्ली की रहने वाली हैं। कृति सेनन के पास जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री है। हाल ही में ‘आदिपुरुष’ फिल्म में माता सीता की भूमिका में नजर आईं थी। कृति दिन-ब-दिन सफलता की सीढ़ी चढ़ती जा रहे हैं और नए-नए आयाम भी हासिल कर रहीं हैं।
रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि एक्ट्रेस कृति सेनन की अनुमानित कुल संपत्ति $9 मिलियन- लगभग 74 करोड़ रुपये है। फिल्मों से कमाई के अलावा, वो कई ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन अभियानों में भी शामिल हैं। वो जिन ब्रांडों का हिस्सा रही हैं, उनमें फॉसिल, जॉय, कैडबरी, बाटा, टाइटन और कोका-कोला का नाम शामिल है। वो एप्पी फिज की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एक मूवी के लिए कृति सेनन 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
कृति सेनन के पास करोड़ों की संपत्ति भी मौजूद हैं। वो मुंबई के जुहू इलाके में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं। इस घर की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है। इस घर में तीन बेडरूम समेत कई सुविधाएं हैं।
कृति सेनन की गाड़ियों की बात करें तो उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार्स है, जिसमें एसयूवी ऑडी क्यू7, एक मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और एक बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज शामिल हैं।
अब एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक नया स्किनकेयर ब्रांड हाइफ़न (Hyphen) लॉन्च किया है। कृति सेनन ने mCaffeine की कंपनी पीईपी टेक्नोलॉजीज के साथ हाथ मिलाया है। बता दें इससे पहले भी उनके कई ब्रांड है। कृति सेनन का एमएस टेकन के नाम से कपड़ों का भी ब्रांड है, जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2016 में की थी। इसके अलावा वो एक फिटनेस ऐप ‘द ट्राइब’ की भी मालकिन है।
कृति सेनन अब प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना करियर शुरू कर रहीं है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर की थी। उन्होंने दिल और बड़े सपनों के साथ आखिरकार ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की शुरुआत की है।
बता दें कि कृति जल्द अपने प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है ‘दो पत्ती’। कृति सेनन के प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होगी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…