मनोरंजन

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर सेक्सिजम, हरास्मेंट और टॉक्सिक जैसा बना रहता है माहौल, कास्ट-क्रू ने किए कई खुलासे

India News (इंडिया न्यूज़), Taarak mehta Ka Ooltah Chashmah Set on Toxic and Harassment, मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के कास्ट और क्रू से तमाम लोगों ने रिवील किया है कि शो के सेट पर सेक्सिजम, हरास्मेंट और टॉक्सिक माहौल बना रहता है। इनमें से कई ऐसे लोग भी हैं, जो शो को अब छोड़ कर जा चुके हैं। उन लोगों ने भी इस बात की खुलासा किया कि सेट पर काफी अजीब माहौल बना रहता है। वहीं असित मोदी को लेकर भी कहा गया कि उनकी काफी स्ट्रिक पॉलिसी की वजह से सेट के माहौल में भी काफी फर्क पड़ता है।

प्रिया आहुजा ने भी किया खुलासा

आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रिया आहुजा लंबे समय से तारक मेहता शो की एक्ट्रेस रहीं। रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस प्रिया आहुजा ने उस वक्त के शो के डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की थी। जब डायरेक्टर ने तारक मेहता को छोड़ा प्रिया ने बताया कि ऐसे में शो मेकर्स ने प्रिया के साथ जो टाइप कर रखे थे वो तोड़ दिए। 2020 से उनका प्रोडक्शन संग इशू शुरू हो गया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो की टीम ने फिर उनसे दोबारा कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया। उन्होंने ये भी बताया कि वो उस वक्त तारक मेहता में कॉन्टिन्यू भी करना चाहती थीं। उस वक्त उनका बच्चा छोटा था। ऐसे में वो किसी और दूसरे शो में नहीं जाना चाहती थीं। फिर भी उन्हें टीम की तरफ से कोई कॉल नहीं आया।

शैलेश लोढ़ा और राज अनादकट ने इस वजह से छोड़ा शो

प्रिया ने बताया कि उन्होंने कभी भी सेट पर मिसबिहेवियर फेस नहीं किया। न ही कभी उनके साथ कोई हैरेसमेंट हुआ। उन्होंने बताया कि बिना चिंगारी के धुंआ नहीं उठता। कुछ अन्य सोर्स के मुताबिक, शैलेश लोढ़ा और राज अनादकट ने शो को इसलिए छोड़ा क्योंकि वो इस शो के अलावा कोई दूसरी काम बाहर नहीं कर पा रहे थे। शैलेश अपनी पोइट्री इवेंट्स के लिए डेट्स चाहते थे। वहीं राज को एक म्यूजिक वीडियो ऑफर हुआ था, वहीं उन्हें एक रिएलिटी शो भी मिला था। वहीं मुनमुन दत्ता को लेकर भी कहा गया कि ऐसे नियमों के प्रति उन्होंने भी अपनी नाराजगी जताई थी। असित मोदी ने उन्हें भी चीजों और जगहों को एक्सप्लोर करने से रिस्ट्रिक्ट किया हुआ था।

दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद रहता था प्रेशर

एक अन्य फॉर्मर कास्ट मेंबर के मुताबिक, दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद शो में गिरावट देखी गई थी और ऐसा लंबे समय तक चलता रहा। ऐसे में बहुत प्रेशर रहता है। उनसे इस स्थिति में कास्ट और क्रू के साथ अच्छा बने रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती। सेट पर हमेशा ब्लेम गेम रहता है।

उन्होंने आगे बताया कि फाइनल पेमेंट और इंक्रिमेंट को लेकर ज्यादा प्रोडक्शन के साथ ऐसा ही रहता है। ये टीवी सेट एक हैप्पी प्लेस है। इस शो की इमेज भी ऐसी है तो ऐसे में लगता है कि सब फैमिली जैसे होंगे पर ऐसा नहीं होता।

मालव राजद ने इसलिए लिया शो क्विट करने का फैसला

फॉर्मर डायरेक्टर मालव राजद ने शो क्विट करने का फैसला इसलिए लिया था क्योंकि वो अपने काम से सेटिस्फाइड नहीं थे। उन्हें कभी नहीं कहा कि उनका प्रोड्यूसर के साथ कोई बड़ा इशू था। राजद से मेकर्स के क्रिएटिव क्लैशेज रहते थे। शो के फॉर्मर डायरेक्टर ने बताया कि सेट पर निगेटिव माहौल की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ भी अफेक्ट हो रही थी। ऐसे में उन्होंने शो छोड़ने और कहीं और ग्रो करने का फैसला लिया।

डायरेक्टर ने आगे कहा कि एक्टर और प्रोड्यूसर का डायरेक्ट एक्सेस नहीं था। यहां हर कोई स्ट्रगल कर रहा है लेकिन अगर लोग उठकर आए हैं और बोल रहे हैं तो उन्हें सुनने की जरूरत है।

तारक मेहता के पब्लिक रिलेशन एग्जिक्यूटिव के मुताबिक, जैसे आप फैमिलीज में देखते हैं कि इवेंट्स में आदमी गैदरिंग करते हैं और चिल करते हैं, महिलाएं घर पर रहती हैं। वैसे ही इस शो के सेट पर भी है। आदमी लोग बाहर साथ में हैंगआउट करते हैं। वहीं वो महिलाओं के बारे में नहीं सोचते। असल में अथॉरिटी सेट पर मेल्स की है। ऐसे में ब्रो बॉन्ड है। वहीं महिलाओं के लिए वहां कोई पर्क नहीं है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

अब पति पत्नी में नहीं होंगे झगड़े! UAE ने बनाया अनोखा मंत्रालय, दुनिया भर में हो रही है चर्चा

India News (इंडिया न्यूज),UAE: यूएई सरकार ने देश में परिवारों की मदद के लिए एक…

3 minutes ago

Sawai Madhopur News: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से आई बुरी खबर, इन हालातों में मिला युवा बाघ टी 2309 का शव

India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से…

7 minutes ago

Rajasthan News: मरने के बाद भी जीवित है जोधपुर की बेटी हितेशी बोराणा! क्या है मामला?

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…

9 minutes ago

झोला छाप डॉक्टर से प्रेम.. लिव इन में दोनों, मंगेतर से फोन पर बात करने से हो गया ये बड़ा कांड

India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…

11 minutes ago

शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग

Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…

16 minutes ago