India News (इंडिया न्यूज़), Veere Di Wedding 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और शिखा तलसानिया (Shikha Talsania) की स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ (Veere Di Wedding) साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। ये फिल्म बड़े पर्दे पर काफी हिट भी हुई थी। इसके बाद फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर मांग करने लगा। वहीं, अब इस मूवी के दूसरे पार्ट को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसे लेकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
जल्द आ रही हैं ‘वीरे दी वेडिंग 2’
आपको बता दें कि फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लोगों ने काफी पसंद किया था, तो वहीं कुछ फिल्म के सीन की वजहों से विवादों में भी रही थी। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा हो रही है। खबर है कि जल्द ही इस फिल्म का पार्ट-2 भी रिलीज किया जाएगा। करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर फिल्म के पार्ट-2 को लेकर बताया गया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 से शुरू कर दी जाएगी। बताया गया कि फिल्म के सीक्वल का आइडिया और कॉन्सेप्ट लॉक कर दिए गए हैं।
कुछ महीनों में तैयार हो जाएगी स्क्रिप्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि वीरे दी वेडिंग मेकर्स के लिए बहुत खास प्रोजेक्ट है और इसके सेकेंड पार्ट की तैयारी टीम ने शुरू कर दी है। हालांकि, स्क्रिप्ट अभी लिखी जा रही है और फाइनल ड्राफ्ट कुछ महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। एक बार स्क्रिप्ट पूरी हो जाए, तो फिर स्टार कास्ट और बाकी चीजों पर विचार किया जाएगा।