India News (इंडिया न्यूज), Ormax Media November List: हमारे देश में सिनेमा की एक बड़ी तादात है और यह हर देश के सिनेमा को पसंद किया जाता है। वहीं, एक ओर जहां बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही साथ साउथ सेलेब्स का भी बोलबाला देखने को मिलता है तो वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड सेलेब्स की भी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। हॉलीवुड की फिल्में, भारत में भी मोटी कमाई करती हैं। इस बीच ऑरमैक्स मीडिया की नंवबर की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें इंडिया में हॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर टॉप 10 एक्टर्स का नाम शामिल है।
जानें ये टॉप 5 एक्टर्स
बता दें कि, भारत में भी हॉलीवुड एक्टर्स और उनकी फिल्मों के लिए एक तगड़ा क्रेज देखने को मिलता है। बात ऑरमैक्स की टॉप 5 की लिस्ट की अगर करें तो पहले नंबर पर टॉम क्रूज हैं, जिन्हें मिशन इम्पॉसिबल सीरीज के लिए हमेशा ही ढेर सारा प्यार मिला है। वहीं बता दें कि, दूसरे नंबर पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर हैं, जो कि आयरनमैन बनकर दिलों में खास जगह बना चुके हैं। वहीं लिस्ट में तीसरा नंबर क्रिस हेम्सवर्थ का है। जो कि थॉर के लिए जाने जाते हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर लियोनार्डो डिकैप्रियो और पांचवें नंबर पर ड्वेन जॉनसन नाम शामिल हैं।
टॉप 10 की लिस्ट में ये नाम है शामिल
टॉप 5 में जहां टॉम क्रूज, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, लियोनार्डो डिकैप्रियो और ड्वेन जॉनसन हैं। इस लिस्ट में आगे जॉनी डेप, टॉम हॉलैंड, विन डीजल, विल स्मिथ और क्रिस इवांस ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, ऑरमैक्स ने टॉप 10 एक्ट्रेसेस की भी लिस्ट जारी की है। जिसमें स्कार्लेट जोहानसन,एमा वॉटसन, एंजेलिना जोली, जेनिफर लॉरेंस, गैल गैडोट, एमा स्टोन, एलिजाबेथ ओल्सेन, जेंडया, मार्गेट रोबी और केट विंसलेट हैं।
ये भी पढ़े-ये भी पढ़े- Rohit Sharma on World Cup: विश्व कप फाइनल में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?