India News(इंडिया न्यूज़), Orry In Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 लगातार दर्शकों को अपने अलग-अलग टास्क से इंटरटेन कर रहा है। ऐसे तो हर एक एपिसोड विवादों और मनोरंजन से भरा हुआ है। वही इस हफ्ते एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन हुआ और घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर भी आप प्लान किया जा रहा है। ऐसे में जो नाम सामने आया है। उसे जानने के बाद बिग बॉस फैंस हैरान हो चुके हैं।

ओरहान अवतरमणि उर्फ ​​ओरी लेंगे बिग बॉस में एंट्री

खबरों के मुताबिक पता चला है कि ओरहान अवतरमणि यानी की ​​ओरी जो बॉलीवुड के सभी सितारों के साथ फोटोज क्लिक करते हुए सपोर्ट किए जाते हैं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं। वह बिग बॉस में एंट्री लेने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ओरी गेस्ट के तौर पर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे जिसकी पुष्टि अभी तक साफ नहीं है।

बड़े-बड़े सितारों के साथ दिखाते हैं ओरी

जैसे कि हमने आपको बताया की ओरी को बड़े-बड़े सितारों के साथ स्पॉट किया जाता है। इन सितारों में नशा देवगन, जहान्वी कपूर, अनन्या पांडे से लेकर सारा अली खान तक यंग स्टार्स उनके दोस्त है। वही यह सारे सितारे एक साथ पार्टी करते देखे जाते हैं। ओरी के बारे में बताएं तो वह एक बिजनेसमैन के बेटे हैं। जो स्टार कास्ट के बचपन से ही दोस्त है। इतना ही नहीं ओरी को नीता अंबानी से लेकर सलमान खान तक के साथ सपोर्ट किया जा चुका है।

पार्टी के अलावा यह काम करते हैं ओरी

ओरी की तस्वीर देखने के बाद कई लोग हैरान रहते हैं कि वह इतनी पार्टी कैसे करते हैं। यहां तक के लोगों को यह जानने में भी दिलचस्प है कि ओरी पार्टी के अलावा और क्या काम करते हैं। तो उन्होंने एक बार बताया था कि वह खुद पर काम करते हैं, “मैं जिम जाता हूं, मैं कभी-कभी योग करता हूं, मैं मालिश के लिए जाता हूं, मैं काम कर रहा हूं लेकिन मैं खुद पर काम कर रहा हूं”

ये नाम भी ले सकते है बिग बॉस में एंट्री

आखिर में बता दे कि बिग बॉस 17 में इस बार कई वाइल्डकार्ड एंट्री के आने की संभावना है। जिसमें अनुपमा फेम तस्नीम नेरुरकर, पूनम पांडे, फ्लोरा सैनी से लेकर कई सेलिब्स के नाम सामने आए हैं, हालांकि अभी तक किसी के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

ये भी पढ़े: