India News (इंडिया न्यूज़), OTT fest , दिल्ली: बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रे्र्स हैं जो दशकों से काम करने के बाद भी लाखों के दिलों पर राज कर रही हैं। इस वक्त ये एक्ट्रेर्स इवेंट्स में अपना बेस्ट फैशन पेश कर रही हैं और नई पीढ़ी और स्टार किड्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड की बेबो ने अपना ब्राइडल फोटोशूट करवाया था। और अब सुष्मिता सेन और मलायका अरोड़ा की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस दौरान जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे को भी देखा गया था लेकिन सुष्मिता और मलायका ने महफिल लूट ली।
सुष्मिता सेन
आर्य 3 की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी ओटीटी उत्सव में भाग लिया और गले के पास मोतियों से सजी रैप-अराउंड ड्रेस में वह खूबसूरत खूबसूरत लग रही थीं। गाउन में शोल्डर पैड्स थे जो केवल उनके लंबे फ्रेम को कम कर रहे थे। सुष्मिता हमेशा की तरह ग्रेसफुल थीं।
मलाइका अरोड़ा
जब बात मलायका अरोड़ा की हो तो आप केवल बेस्ट के बारे में ही सोच सकते हैं। वह पूरी तरह से दिवा हैं और अपने पहनावे से कभी अपने फैंस को निराश नहीं करती। जिस तरह से एक्ट्रेस खुद को संभालती है, उसके आस-पास की हवा से ही ग्लैमर झलकता है। सभी की निगाहें उनकी और उनके सुडौल शरीर की ओर टिकी रहती हैं।
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर भी ओटीटी फेस्ट में शामिल हुईं थी। जहां उन्होनें नो मेकअप लुक रखा था, वहीं उनका पहनावा उतना अच्छा नहीं लग रहा था। इवेंट्स में जान्हवी को देखने के बाद से, युवा खिलाड़ी को शो चोरी करने वाला माना जाता है। उनकी बॉडी-हगिंग गाउन उनकी सुंदरता के सामने फीका पड़ गया।
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे जिन्होंने कृति सनोन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपथ के प्रीमियर में हिस्सा लिया था। लाइगर ब्यूटी फिगर-हगिंग ब्लैक ड्रेस और ब्लैक स्टिलेटो बूट्स में बेहद खूबसूरत लग रही थी। जहां वह काफी लुभावनी लग रही थीं, हालांकि सुष्मिता सेन और मलायका अरोड़ा ने सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
ये भी पढ़े-
- Kangana Ranaut: कंगना रनौत बनीं बुआ! सोशल मीडिया पर भतीजे की तस्वीर साझा कर बताया नाम
- Kangana prediction: कंगना रनौत की Cricket World Cup पर बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम का किया सपोर्ट
- Sara- Shubman: शुभमन के इस कारनामे पर खुशी से झूम उठी सारा, तस्वीर हुई वायरल