होम / OTT Producer आशीष भावसार ने मॉडल से दुष्कर्म के आरोप को किया खारिज

OTT Producer आशीष भावसार ने मॉडल से दुष्कर्म के आरोप को किया खारिज

Prachi • LAST UPDATED : September 10, 2021, 10:38 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
OTT Producer Ashish Bhavsar: मशहूर ओटीटी प्रोडयूसर आशीष भावसार पर मार्च में एक मॉडल ने रेप का आरोप (rape allegation) लगाया था। अब आशीष ने खुद पर लगे आरोपों को एक बार फिर खारिज (rejected) किया है और एक स्टेटमेंट जारी किया है। मार्च के महीने में एक मॉडल ने आशीष भावसार पर रेप के आरोप लगाते हुए गोरेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आशीष ने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है मगर अभी भी वह जेल में ही रहेंगे। अब इस मामले में प्रड्यूसर ने अपना एक स्टेटमेंट जारी किया है। आशीष ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि मैं अपने ऊपर लगे रेप के झूठे आरोपों से इनकार करता हूं। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप और एफआईआर बिल्कुल झूठी हैं और ये फिरौती, अपहरण की धमकी पर की गई मेरी पिछली एफआईआर के विरोध में किया गया है। ये एफआईआर मैंने आरोप लगाने वाली लड़की और उसके तीन साथियों के खिलाफ की थी। आशीष ने आगे कहा कि इन लोगों ने मुझे हनी ट्रैप किया और उसके बाद अपराधियों के जरिए मुझे धमकाने लगे कि मेरे ऊपर रेप के आरोप लगा देंगे। इसके बाद इन लोगों ने मेरा मेरी ही कार में अपहरण कर लिया और काफी पैसे छीन ले गए। जब मैंने इनके खिलाफ एफआईआर करवाई तो इन्होंने खुद को बचाने के लिए मेरे ऊपर झूठी एफआईआर करवा दी। यह कुछ नहीं बल्कि रेप की धारा 376 का गलत इस्तेमाल है। मेरा न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि मेरी बेगुनाही सभी के सामने आएगी।’ पुलिस ने कहा है कि रेप पीड़िता ने आशीष पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे फिल्म में काम देने का वादा करके उसके साथ रेप किया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आशीष ने मॉडल को धमकी भी दी कि अगर उन्होंने यह बात किसी को बताई तो जान से मार देंगे। 42 साल के आशीष को गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आशीष को जेल भेज दिया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Britain: धोखा दे शहर के अलग-अलग रेस्टोरेंट पर खाया एक लाख रुपये का खाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार-Indianews
Supreme Court: ‘पति का पत्नी की संपत्ति पर कोई नियंत्रण नहीं’, SC का बड़ा फैसला- Indianews
Delhi Mayoral Polls: 26 अप्रैल को होने वाला दिल्ली मेयर चुनाव स्थगित, जानें वजह- Indianews
सत्ता में आने के लिए बड़ा रोल निभाएगा दूसरा चरण, समझिए हर सीट का सियासी समीकरण
Italy PM Meloni PM Modi Conversation: पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से की फोन पर बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा-Indianews
High Commission of India: NIA को मिली बड़ी सफलता, लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार-Indianews
जम्मू-कश्मीर के नौपोरा इलाके में एनकाउंटर, दो दिनों से जारी है आतंकरोधी अभियान
ADVERTISEMENT