India News (इंडिया न्यूज़), Padma Award 2024, दिल्ली: गुरुवार यानी की 25 जनवरी 2024 को केंद्र सरकार ने अपने पद्मा अवॉर्ड्स की घोषणा की। जिसमें हिंदी फिल्म के दिग्गज कलाकार वैजयंती माला और साउथ की सुपरस्टार चिरंजीवी को पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा विजयकांत और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ उषा उथुप को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रिया करते हुए बात की है।
मिथुन चक्रवर्ती ने खुशी की जहर
मीडिया से बातचीत करते हो उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है कि उन्हें इस तरह का सम्मान दिया जा रहा है। मिथुन ने बताया कि यह सम्मान देश और पूरी दुनिया की तरफ से उन्हें दिया गया है और फैंस को वह यह डेडिकेट करना चाहते हैं। जिनकी वजह से होने के सम्मान मिला है।
इस तरह का रहा करियर
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मी करियर की बात की जाए तो उनका करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी। जिसके बाद वह हिंदी फिल्मों में आए। जिसमें उन्हें 24वे राष्ट्रीय पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया गया था। Padma Award 2024
बॉलीवुड में की है यह शानदार फिल्में
उनकी फिल्मों की बात करें तो उन्हें दो अनजाने से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। इसके बाद उनकी फिल्मी सफर में और बढ़ोतरी हुई। जिसमें डिस्को डांसर, प्यार झूमता नहीं, फूल और अंगार, दलाल, प्रेम प्रतिज्ञ, जंग जैसी फिल्में शामिल है।
राजनीति में भी आजमाया हाथ
मिथुन ने अपने फिल्मी करियर के बाद राजनीति में भी हाथ आजमाया था। 2010 की शुरुआत में राजनीति में शामिल हुए थे और 2014 में उन्हें संसद सदस्य बना। दिया गया आज में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं।
ये भी पढ़े:
- 2024 Oscar-Nominated Films: ये फिल्म हुई 2024 ऑस्कर में नॉमिनेट, इस फिल्म को मिलेगे सबसे ज्यादा अवॉर्ड
- विवाह फिल्म से मिलती हैं इस Army Major Sasidharan…
- PM Modi-Macron: जयपुर आए इमैनुएल मैक्रॉन ने PM मोदी संग की…