India News (इंडिया न्यूज़), Fawad khan: ऐक्ट्रेस सोनम कपूर की 2014 में आई फिल्म खूबसूरत में लीड रोल निभाने वाले पाक्सितानी ऐक्टर फवाद खान के फैंस के लिए अच्छी खबर, अब उनके फैनस ऐक्टर को फिर से पर्दे पर देख सकेंगें। उनकी नई सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली हैं जिसमें वह पाक्सितान की बेहद फेमस ऐक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं। फवाद खान 12 साल पहले भी इस ऐक्ट्रेस के साथ एक शो में दिखाई दिए थे। इनकी यह सीरीज भारत समेत दुनियाभर में लोग देख सकेंगे।
. अभिनेता ने खूबसूरत फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम
. 8 साल बाद भी एक्टर की नहीं कम हुई फैन फॉलोइंग
. जी-5 पर स्ट्रीम पर की जाएगी बजरख सीरीज
फवाद खान ने एक्टर सोनम कपूर के साथ 2014 में खूबसूरत फिल्म से अपना डेब्यु किया था। उन्होनें इस फिल्म में ऐक्ट्रस सोनम कपूर के साथ अहम भूमिका निभायी थी। इस फिल्म के पश्चात एक्टर ने काफी दुनियाभर से काफी लौकप्रियता बटोर ली थी। इस फिल्म के बाद एक्टर को बेस्ट मेल ङेब्यू पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके बाद उन्हें करन जोहर की फिल्म कपूर एंड सन्स और ऐ दिल है मुश्किल में भी देखा गया था।
Bigg Boss OTT 3 की पहली झलक आई सामने, शाही अंदाज में दिखा सेट – IndiaNews
2014 में खूबसूरत फिल्म में काम करने के बाद भारत में फवाद खान ने भारत में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी लेकिन 2016 में भारत में पाक्सितानी एक्टर को बैन कर दिया गया था जिसके बाद फवाद खान को वापस पाक्सितान वापस लोटना पड़ा। अब उन्हें 2024 में बरजख सीरीज में देख सकेंगें।
फवाद खान की यह सिरीज 19 जुलाई से जी-5 पर सट्रीम की जाएगी, जिसमें वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद के साथ ली़ड रोल में दिखेंगे। इस सीरीज में 76 साल के एक तन्हा व्यक्ति की जिंदगी दिखाई गई है। इस सीरीज में पाक्सितान की हुन्जा घाटी के खूबसूरत नजारों को दिखाया गया हैं। फेमस चैनल जिंदगी पर 12 साल पहले फवाद और सनम का एक शो भी रिलीज किया था जिसका नाम है जिंदगी गुलजार था।
इस बीच, कनाडा से आए 'सुपर स्कूपर' विमान आग बुझाने में मददगार साबित हो रहे…
India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार (15 जनवरी, 2025) को दिल्ली…
इसके प्रभाव से 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना…
Viral Video: इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। शायद इसे देखने…
हाईकोर्ट ने मंगलवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के पूर्व गृह मंत्री लुत्फ़ुज्जमां बाबर और…
एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज पहुंचीं, जहां उन्हें कमला नाम…