India News (इंडिया न्यूज), Aasif Khan Wedding: वेब सीरीज ‘पंचायत’ में दामादजी यानी गणेश का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर आसिफ खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। आसिफ खान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा से शादी कर ली है। आसिफ काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थे। आसिफ खान ने 10 दिसंबर को शादी की थी। शादी के बाद अब आसिफ ने अपने निकाह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस ही नहीं बल्कि सितारे भी कमेंट कर आसिफ और उनकी पत्नी को बधाई दे रहे हैं।
आसिफ खान ने कल यानी गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आसिफ अपने प्यार को पाकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आसिफ ने कैप्शन में लिखा, ‘कुबूल है। 10.12.24’। पहली तस्वीर में नवविवाहित जोड़ा एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहा है। इस दौरान उनके चेहरे पर साथ होने की खुशी साफ नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तस्वीर में ज़ेबा आसिफ के सीने से लिपटकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर में आसिफ अपनी पत्नी ज़ेबा को माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं।
चौथी तस्वीर की बात करें तो ज़ेबा को दुल्हन के जोड़े में देखकर आसिफ खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने ज़ेबा को कसकर गले लगा लिया। आखिरी तस्वीर में दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो आसिफ ने व्हाइट शेरवानी पहनी हुई है जबकि ज़ेबा ने पिंक लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फैंस के साथ-साथ स्टार्स भी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
साथ ही सभी इस पर कमेंट कर दोनों को शादीशुदा जिंदगी की बधाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर कई यूजर्स पंचायत वेब सीरीज को लेकर कुछ मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। अब तक इन तस्वीरों को कई बार देखा जा चुका है। वहीं इस पर लगातार कमेंट भी आ रहे हैं।
Allu Arjun की गिरफ्तारी का पहला वीडियो आया सामने, पुलिस के साथ चुपचाप चले गए, चेहरे पर दिखा डर
India News (इंडिया न्यूज)Himachal weather: हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक मौसम साफ रहने का…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में जब छह-सात आवारा कुत्तों ने तीन…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Pension: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही बुजुर्गों, दिव्यांगों, किसानों और…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: इन दिनों यूपी-दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav Announced Maai Behan Maan Yojana: बिहार में विपक्ष के…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: देवास जिले के कन्नौद थाना पुलिस ने कुशमनिया के…